1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हेलिकॉप्टर पर जेल से भागने वाला मुजरिम पकड़ा गया

३ अक्टूबर २०१८

फ्रांस की जेल से हॉलीवुड की फिल्मों की तरह हेलिकॉप्टर पर भागने में कामयाब हुआ गैंगस्टर आखिरकार तीन महीने बाद पकड़ा गया. अधिकारियों ने बुधवार को पेरिस के उत्तर में मौजूद ओइसे इलाके से गिरफ्तार किया.

https://p.dw.com/p/35uBG
Redoine Faid
तस्वीर: picture-alliance/MAXPPP/O. Arandel

कुख्यात लुटेरे रेडोइन फायद को उसके भाई राचिद और परिवार के दो और सदस्यों के साथ गिरफ्तार किया गया है. बुधवार सुबह गुपचुप तरीके से क्राइल में उसके घर तक पहुंचे पुलिस अधिकारियों को वहां से हथियार भी मिले हैं. इसी साल एक जुलाई को फायद के फरार होने के बाद से उसे ढूंढने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया गया था. फायद के दो साथी भारी हथियारों से लैस होकर गए जेल में गए उसे छुड़ा कर बाहर इंतजार कर रहे हेलिकॉप्टर तक ले जाने में कामयाब हो गए.

उसके जेल से भागने की कहानी काफी दिलचस्प है. दो लोग फ्लाइट स्कूल के छात्र के रूप में फ्लाइंग स्कूल गए. उन्हें पहचान कराने के लिए जिस हेलिकॉप्टर में सवार किया गया वो उसे इंस्ट्रक्टर के साथ बंदूक की नोक पर जेल तक ले गए. डरे हुए पायलट ने हेलिकॉप्टर को जेल के परिसर में उतार दिया. जेल के इस हिस्से में हेलीकॉप्टर रोधी जाली नहीं लगी थी. इसके बाद काले कपड़ों में असॉल्ट राइफल और दूसरे हथियारों से लैस दो लोग हेलिकॉप्टर से उतरे और धुएं वाले बम फोड़ कर विजिटर रूम में दाखिल हो गए. उस वक्त फायद वहां अपने भाई से मुलाकात कर रहा था. वहां मौजूद वार्डन के पास कोई हथियार नहीं था वो भागे और जेल का अलार्म बजाया. 10 मिनट के भीतर ही फायद हेलिकॉप्टर में सवार हो वहां से उड़ चुका था. जेल के दूसरे कैदियों ने उसकी वाहवाही भी की. बाद में फायद के भाई को गिरफ्तार कर लिया गया.

Frankreich Flucht Redoine Faid aus Haftanstalt in Reau
तस्वीर: Getty Images/AFP/G. van der Hassel

कुछ ही देर बाद हेलिकॉप्टर पेरिस के उत्तर पूर्वी इलाके में एक उपनगर में मिल गया. उसके साथ ही पायलट भी था जिसके साथ मारपीट की गई थी और वह सदमे की हालत में था. उसे अस्पताल ले जाया गया. जेल से भागने के कई दिनों के बाद जांच अधिकारियों को कई बंदूकें, मास्क और सीमेंट कटर ओइसे में मिला. यही वो इलाका है जहां फायद पला बढ़ा. अधिकारियों ने माना कि यह सारा सामान उसके गैंग का ही था. इसी साल 24 जुलाई को फायद पुलिस की पकड़ में आऩे से बच निकला. वह विस्फोटकों से लदी अपनी कार छोड़ कर भाग गया . पुलिस का कहना है कि वह उन दो लोगों में शामिल था जिनका सिक्योरिटी चेकप्वाइंट पर पुलिस ने उनकी कार की जांच के लिए पीछा किया लेकिन वो भागने में कामयाब हो गए. सितंबर की शुरुआत में भी पुलिस ने फायद के रिश्तेदारों के यहां छापे मारे लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई.

फायद का जीवन अपराध की दुनिया में ही बीता है. उसे हथियारबंद लूट के कई मामलों में दोषी करार दिया गया है और वह एक बार पहले भी 2013 में जेल से भाग चुका है. हालांकि भागने के 12 हफ्ते बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल वह एक लूट के दौरान पुलिस वाले की हत्या के जुर्म में 25 साल के कैद की सजा काट रहा है. फायद का कहना है कि पुलिस वाले की मौत एक दुर्घटना था. 46 साल के फायद को पकड़ने के 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को लगाया गया था. फायद मशहूर फिल्म "स्कारफेस" के टोनी मोंटाना को अपना आदर्श मानता है और उसका कहना है कि उसने टोनी की "पुकार" 12 साल की उम्र में ही सुन ली थी.

फ्रांस में पिछले तीन दशकों में कम से कम पांच बार जेल से भागने की ऐसी घटनाए हुई हैं जिनमें हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया. फ्रांस में इस बात पर बहस चल रही है कि क्या देश की जेलें सुरक्षित हैं.

एनआर/ओएसजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें