1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्रांस में हेलिकॉप्टर से फरार हुआ कैदी

२ जुलाई २०१८

जेल से फरार होने का रिकॉर्ड रखने वाले एक कुख्यात मुजरिम ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाया और इस बार हेलिकॉप्टर से फरार हो गया. फ्रांस की जेल में दिन दहाड़े हुई इस घटना से सभी हैरान हैं.

https://p.dw.com/p/30fOD
रेडोइन फेड नाम का यह कैदी पहले भी जेल से भाग चुका है
तस्वीर: picture-alliance/dpa/O. Arandel

इस तरह के किस्से आपने फिल्मों में देखे होंगे. फ्रेंच-अलजीरियाई मूल के रेडोइन फेड के कारनामे भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं हैं. 46 वर्षीय फेड ने फ्रांस की रेयो जेल के कर्मचारियों को चकमा दिया और दिन दहाड़े भागने में कामयाब हो गया. जेल यूनियन के एक प्रवक्ता ने स्थानीय मीडिया को बताया कि जेल के मुख्य गेट पर फेड को ढूंढते हुए दो शख्स आए थे. उन्होंने पुलिस जैसी ही काले रंग की यूनिफॉर्म पहनी हुई थी और चेहरे पर नकाब थे. वे जब जेल परिसर में आए तभी एक हेलिकॉप्टर भी लैंड हुआ. वे सीधे विजिटिंग रूम की तरफ बढ़े जहां फेड अपने भाई से मुलाकात कर रहा था. उन्होंने ग्राइंडिंग मशीन से कमरे के दरवाजे को खोला और फेड को ले कर हेलिकॉप्टर में फरार हो गए.  

फ्रांस के कानून मंत्री का कहना है कि फेड का जेल ब्रेक करना महज कुछ मिनटों की घटना थी. जेल के कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है. फ्रांस की पुलिस और खूफिया तंत्र ने कुख्यात फेड को ढूंढने के लिए तलाशी तेज कर दी है. गृह मंत्रालय का कहना है कि सारी तैयारी कर ली गई है जिससे भगोड़े का पता लगाया जा सके. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हेलिकॉप्टर के पायलट एक फ्लाइट इंस्ट्रक्टर था, जिसे बंधक बनाया गया था और फेड के साथियों ने उसे हेलिकॉप्टर उड़ाने के लिए कहा. पुलिस ने इस व्यक्ति को जेल से करीब 60 किलोमीटर दूर पेरिस के उत्तरी क्षेत्र में ढूंढ निकाला. पूछताछ के दौरान वह काफी घबराया हुआ दिखा.

इसी हेलिकॉप्टर से फरार हुआ कैदी
तस्वीर: Getty Images/AFP/G. van der Hasselt

फेड को 2010 में एक डकैती को मास्टरमाइंड करने के जुर्म में 25 साल की सजा सुनाई गई थी. इस डकैती के दौरान एक पुलिस अफसर की जान भी गई. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब यह कुख्यात अपराधी जेल तोड़कर भागने में कामयाब रहा है. इससे पहले 2013 में जेल के सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर और डायनामाइट से विस्फोट कर यह भागने में कामयाब हुआ. छह हफ्ते बाद फिर यह पुलिस की गिरफ्त में आया और जेल गया.

खाली पड़ी जेलों का क्या हो?

पेरिस के आप्रवासी बहुल इलाके में पले-बढ़े फेड ने एक बार अपने आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में कहा था कि उसे "हीट" और "स्कारफेस" जैसी फिल्मों से प्रेरणा मिलती है. इसने अपने बचपन और अपराध की दुनिया की कई बातें शेयर की है जिन पर कई किताबें भी लिखी जा चुकी हैं. 

वीसी/आईबी (एफपी,रॉयटर्स)

जेल से भागने वालों के हैरतअंगेज कारनामे