लंदन में सबसे तेज इंसान की रेस
४ अगस्त २०१२चोटें लगीं, आलोचनाएं हुईं और हार का मुंह भी देखना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद दुनिया का सबसे तेज रफ्तार इंसान लंदन ओलंपिक पहुंच ही गया. अफवाहें उड़ीं कि उसैन बोल्ट चोटिल हैं. वह सबसे छुप छुपा कर अभ्यास कर रहे हैं. लेकिन इन कयासों का जवाब बोल्ट ने एक बयान में दिया, "सात अरब लोगों की दुनिया में आप सबसे तेज इंसान हैं, यह जानकार मन उल्लास से भर जाता है."
जमैका के 22 साल के धावक ने यह भी कहा कि लंदन में वह लोगों को मुग्ध कर देंगे. वह घड़ी अब आ चुकी है. शनिवार को बोल्ट 100 मीटर का फर्राटा भरने उतरेंगे. बीजिंग ओलंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर और 4x100 रिले रेस जीतने वाले बोल्ट के सामने लंदन में अपनी बादशाहत बनाए रखने की चुनौती है. 2009 में बर्लिन वर्ल्ड चैंपियनशिप में 9.59 सेकेंड में 100 मीटर दौड़कर दुनिया के सबसे तेज इंसान बने बोल्ट को उन्हीं के हमवतन से चुनौती मिल रही है.
बोल्ट का मुकाबला जमैका के योहान ब्लैक से है. पिछले महीने ओलंपिक ट्रायल में ब्लैक बोल्ट को हरा चुके हैं. लेकिन लोग कहते हैं कि जमैका को सुर्खियों में लाने के लिए बोल्ट जान बूझ कर हारे. बोल्ट ने इन आलोचनाओं का जवाब नहीं दिया. पत्रकारों के सवालों को वह हंस कर टाल गए.
लेकिन अब ट्रायल नहीं, असल दौड़ है. दांव पर गोल्ड मेडल से ज्यादा छह फुट पांच इंच लंबे बोल्ट की प्रतिष्ठा है. दिलचस्प मुकाबले को देखने के लिए लंदन ओलंपिक में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम का रुख कर रहे हैं. उम्मीद है कि शनिवार को स्टेडियम में 80,000 दर्शक तो मौजूद रहेंगे ही. अब तक स्टेडियमों की आधी से ज्यादा सीटें खाली रही हैं.
बोल्ट ने लंदन में पिछले गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के बाद ट्वीट किया, "इस महीने की ख्याति हम पर है." कहा जा रहा है कि लंदन में 100 मीटर फर्राटा का तीन साल पुराना रिकॉर्ड टूट सकता है. ब्लैक और बोल्ट एक दूसरे को चरम प्रदर्शन के लिए मजबूर करेंगे. इतनी कड़ी प्रतिस्पर्द्धा में दर्शकों के मनोरंजन की पूरी गारंटी है.
ओएसजे/एमजे (डीपीए, एफएफपी)