1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्लैक से हारे वर्ल्ड रिकॉर्डधारी बोल्ट

३० जून २०१२

दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट को 100 मीटर फर्राटा में उन्हीं के हमवतन ने पछाड़ा. माना जा रहा है कि जमाइका के योहान ब्लैक लंदन ओलंपिक में 100 मीटर दौड़ के नए चीता साबित होंगे.

https://p.dw.com/p/15Obe
तस्वीर: AP

जमैका के ओलंपिक एथलीट ट्रायल में योहान ब्लैक ने 9.75 सेकेंड में 100 मीटर की रेस पूरी की. वर्ल्ड रिकॉर्डधारी उसैन बोल्ट को 9.86 सेकेंड लगे. तीसरे नंबर पर एसाफा पॉवेल रहे जिन्होंने 9.88 सेकेंड का समय निकाला.

ट्रायल में मिली जीत ने ब्लैक को लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक का प्रबल दावेदार बना दिया है. खुद ब्लैक भी यही मानते हैं, "कोच मिल्स ने मुझसे कहा कि मैं यह कर सकता हूं और मुझे भी इस पर भरोसा है. अब सारा ध्यान ओलंपिक पर है."

इस तेजी के साथ ब्लैक दुनिया के चौथे सबसे तेज रफ्तार से दौड़ने वाले व्यक्ति बन गए हैं. इस साल अब तक वह सबसे तेज धावक रहे हैं. 22 साल के योहान इस वक्त 100 मीटर फर्राटा के वर्ल्ड चैपियन हैं.

Peking 2008 100 meter Finale Männer
बीजिंग में बोल्टतस्वीर: picture-alliance/dpa

वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद शुक्रवार को एक बार फिर ब्लैक से पिछड़ने वाले उसैन बोल्ट भी मान रहे हैं कि उन्हें कड़ी चुनौती मिल रही है, "इसमें कोई शक नहीं है कि वह आला दर्जे के धावक हैं. मैं बीते सालों में भी कह चुका है कि वह सर्वश्रेष्ठ धावकों में से एक हैं."

हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों में 27 गोल्ड मेडल जीत चुके बोल्ट का अब भी दावा है कि उनमें अभी दमखम बाकी है. शुक्रवार को बोल्ट की शुरुआत ही देर से हुई. नतीजे के बारे में उन्होंने कहा, "जब बंदूक चली तो मेरा ध्यान केंद्रित नहीं था. एसाफा और ब्लैक जैसे लोगों के साथ उन्हीं के बराबर तेज दौड़ना मुश्किल होता है. ब्लॉक में ही पीछे रह जाना मेरे लिए बुरा साबित हुआ."

25 साल के उसैन बोल्ट पांच बार वर्ल्ड चैंपियनशिप और तीन बार ओलंपिक के गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. 100, 200 और 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस में वह वर्ल्ड और ओलंपिक रिकॉर्डधारी हैं. 2008 में बीजिंग ओलंपिक में उन्होंने 100 मीटर की दौड़ 9.69 सेकेंड में खत्म कर दुनिया को चौंका दिया. वह धरती के सबसे तेज रफ्तार इंसान कहे जाते हैं.

लेकिन अब उनका दौर बीतता दिखाई पड़ रहा है. बोल्ट के सामने रविवार को ब्लैक एक बार फिर चुनौती की तरह खड़े रहेंगे. रविवार को 200 मीटर रेस मुकाबला होना है.

ओएसजे/एमजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें