कांटेदार चूहा कहे जाने वाले साही की कई प्रजातियां भारत में मिलती हैं. जलवायु परिवर्तन और खुले इलाकों की कमी के कारण इनकी आबादी घट रही है. तमिलनाडु में इन्हें बचाने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चल रहा है. देखिए ब्राविन कुमार और राज्य के किसानों की मुहिम क्या रंग ला रही है.