'दुनिया की छत' कहे जाने वाले लद्दाख में सूरज की रोशनी किसी दौलत से कम नहीं है. यह ना केवल साफ-सुथरी ऊर्जा मुहैया करा रही है, बल्कि सोलर एनर्जी की मदद से इलाके की खूब आमदनी भी हो सकती है. सरकार की ओर से दी जा रही सब्सिडी लद्दाख को सौर ऊर्जा का बड़ा केंद्र बनाने में मदद कर सकती है.