दुनियाभर में यह बहस चल रही है कि ऊर्जा के प्रदूषण फैलाने वाले स्रोतों से स्वच्छ स्रोतों की ओर कैसे बढ़ा जाए. आसान शब्दों में कहें, तो कोयले से सौर ऊर्जा की तरफ जाना. लेकिन अक्षय ऊर्जा स्रोतों में सबसे ऊपर आती है हाइड्रोपावर या पनबिजली. लेकिन ये पनबिजली प्लांट असल में कितने स्वच्छ और प्रदूषण रहित हैं? आइए देखते हैं.