1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैराडोना पर टैक्स की मार

१८ अक्टूबर २०१३

दुनिया के सबसे सफल फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो मैराडोना इन दिनों टैक्स के चक्कर में बुरी तरह से फंस गए हैं. इटली के आयकर विभाग के मुताबिक उन पर करीब 3 करोड़ 90 लाख का टैक्स बकाया है.

https://p.dw.com/p/1A2KC
तस्वीर: picture-alliance/dpa

फुटबॉल के बादशाह रहे अर्जेंटीना के फुटबॉलर डिएगो मैराडोना के लिए इटली के आयकर अधिकारियों ने 3 करोड़ 90 लाख मिलियन यूरो का टैक्स नोटिस जारी किया है. मैराडोना अपने जीवन पर बनी एक डीवीडी के लॉन्च के मौके पर मिलान शहर गए थे. खेल पत्रिका गजेटा डेलो स्पोर्ट्स ने महान खिलाड़ी पर डीवीडी तैयार की है. इक्विटालिया कर वसूली संस्था के एक सूत्र ने बताया कि ये कदम इसीलिए उठाया गया क्योंकि टैक्स नोटिस सिर्फ 180 दिन ही मान्य है. सूत्र के मुताबिक मैराडोना आगे जब कभी भी इटली आएंगे नोटिस को नवीकरण करना होगा.

Flash-Galerie Diego Maradona 10 von 11 Farsi
मैराडोना 1984-1991 के बीच नापोली के लिए खेलते थे

सैद्धांतिक रूप से इटली प्राधिकरण को अधिकार है कि वो मैराडोना की संपत्ति को जब्त करे लेकिन मैराडोना के पास इटली में कोई संपत्ति नहीं है. सूत्र का कहना है, ''ये दबाव बनाने की कोशिश नहीं है.'' मैराडोना का कर संकट उस दौर का है जब वो 1984-1991 के बीच नापोली के लिए खेलते थे. साल 2005 में मैराडोना को 3 करोड़ 72 लाख यूरो चुकाने का आदेश हुआ, उसमें 2 करोड़ 50 लाख ब्याज के हैं. इटली के अभियोजन पक्ष ने 2011 में दोबारा से सुनवाई शुरू की. हालांकि इटली में मैराडोना के वकील अंगेला पिसानी इसे जीत के तौर पर देखते हैं. इसी साल 10 जनवरी को नेपल्स की अदालत ने फैसले को अंतिम करार दिया.

Argentinien Fussball Diego Maradona
तस्वीर: AP

पिछले साल मैराडोना ने विरोध करते हुए कहा था, ''मैं कर में हेराफेरी करने वाला नहीं हूं. मैं तो सिर्फ फुटबॉल खेल रहा था. मेरे बदले कोई और हस्ताक्षर कर रहा था.'' नापोली में आज भी मैराडोना के लिए उतना ही प्यार है जितने उसे जमाने में हुआ करता था. मैराडोना ने 1986 में अर्जेंटीनाई टीम की अगुवाई करते हुए फुटबॉल विश्वकप जिताया. कोकीन के आदी रह चुके मैराडोना अब संयुक्त अरब अमीरात के खेल राजदूत हैं.

एए,एनआर (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी