1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्या है मैराडोना का सपना

४ मार्च २०१३

अर्जेंटीना के पूर्व कप्तान और दुनिया के बिरले फुटबॉलर डियागो मैराडोना ने अपने देश के लिए कई सपने पूरे किए. पर उनका अपना सपना अभी बचा हुआ है. एक खास टीम की कोचिंग करना चाहते हैं वे, कौन सी टीम?

https://p.dw.com/p/17q6J
तस्वीर: Reuters

यह कोई राष्ट्रीय फुटबॉल टीम नहीं, बल्कि यूरोप की ताकतवर लीग टीम बार्सिलोना है, जहां मैराडोना के चहेते खिलाड़ी लायोनल मेसी खेलते हैं. मेसी को मैराडोना जैसा खिलाड़ी ही बताया जाता है और खुद मैराडोना साढ़े पांच फुट के मेसी से बेहद प्यार करते हैं.

मैड्रिड के अखबार मार्का में मैराडोना ने इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कहा, "मेरा छोटा सा सपना है कि मैं बार्का को कोचिंग करूं ताकि लियो की भी कोचिंग कर पाऊं." मैराडोना दो साल तक अर्जेंटीना के राष्ट्रीय टीम के कोच रह चुके हैं, जिस दौरान मेसी भी टीम का हिस्सा थे. लेकिन वर्ल्ड कप 2010 के बाद उनकी विदाई हो गई. इसके आखिरी मैच में जर्मनी ने अर्जेंटीना को चार गोल से रौंद दिया था और उस टीम में मेसी भी खेल रहे थे.

हाल के दिनों में मेसी बुरी तरह दबाव में चल रहे हैं. उनके शामिल होने के बाद भी बार्सिलोना की टीम लगातार हार रही है. हालांकि 52 साल के मैराडोना इसका बचाव करते हैं, "मुझे नहीं लगता कि दो मैचों के आधार पर आपके पास मेसी को मार डालने का अधिकार होना चाहिए. उसने सीजन में लगातार गोल किए हैं." हालांकि स्पेन के लीग मुकाबले ला लीगा में बार्सिलोना की टीम बहुत आगे चल रही है लेकिन चैंपियंस लीग में उसे एसी मिलान के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. पेप गार्दियोला टीम छोड़ कर जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख में आ गए हैं और इससे टीम के प्रदर्शन पर और असर पड़ने की संभावना है.

Lionel Messi
बार्का की ट्रेनिंग का सपनातस्वीर: picture alliance / dpa

मैराडोना का कहना है कि गार्दियोला का जाना टीम के लिए बहुत बुरा रहा है और इससे टीम के प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ रहा है. उनके मुताबिक बार्का फिलहाल थकी हुई टीम है क्योंकि शायद उन्होंने सीजन के लिए सही तैयारी नहीं की है.

एजेए/एएम (एएफपी)