1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

केरल में प्रकट होगा 'फुटबॉल का भगवान'

२१ अक्टूबर २०१२

महानतम फुटबॉलरों में शुमार डिएगो माराडोना भारत आ रहे हैं. माराडोना दो दिन के दौरे पर केरल आएंगे. कड़ी सुरक्षा के बीच अर्जेंटीना के पूर्व फुटबॉलर और कोच माराडोना गेंद के साथ ड्रिबलिंग करते दिखाई पड़ेंगे.

https://p.dw.com/p/16U1A
तस्वीर: picture alliance/augenklick

लेकिन फुटबॉल पर अपना हुनर दिखाने से पहले माराडोना गहनों की एक दुकान खोलेंगे. 23 अक्टूबर को कोच्ची पहुंचने के बाद वह गहनों की एक दुकान का उद्धाटन करेंगे. उद्धाटन के बाद माराडोना हेलीकॉप्टर से कन्नूर जाएंगे. कन्नूर के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 'फुटबॉल के भगवान' कहे जाने वाले माराडोना एक घंटा बिताएंगे. प्रशंसकों के सामने वह फुटबॉल के साथ कलाबाजी करेंगे.

केरल के मालाबार इलाके में फुटबॉल को लेकर गजब की दीवानगी है. माराडोना के आने की खबर से इलाके में गजब की उमंग है. जवानी के दिनों में माराडोना को पसंद करने वाली भारतीय फुटबॉल प्रेमियों की एक पीढ़ी अब बूढी़ हो चुकी है. वे माराडोना को देखना चाहते हैं लेकिन फिलहाल यह मौका कन्नूर के लोगों को मिल रहा है. 1977 से 1994 तक फुटबॉल प्रेमियों को दीवाना बना देने वाले माराडोना दो दिन केरल में रहेंगे.

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ (फीफा) माराडोना और ब्राजील के पेले को 20वीं सदी के सबसे महान फुटबॉलर के सम्मान से नवाज चुकी है. यह माराडोना ही हैं जिन्होंने कई भारतीयों को फुटबॉल का चस्का लगाया. यह दूसरा मौका है जब माराडोना भारत आ रहे हैं. इससे पहले वह 2008 में कोलकाता आए थे. कोलकाता में लोगों की दीवानगी देखने के बाद माराडोना ने वादा किया था कि वे भारत दोबारा आएंगे.

ओएसजे/आईबी (पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें