1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सिंगापुर में चमका चैम्पियन

२३ सितम्बर २०१२

कई हफ्तों से मंद पड़े रफ्तार के राजा ने आखिर सिंगापुर में हुंकार भरी और प्रतिद्वंद्वियों की मुश्किलों का फायदा उठा कर रेस अपने नाम कर गए. फॉर्मूला वन के मौजूदा चैम्पियन सेबास्टियन फेटल ने सिंगापुर ग्रां प्री जीत ली है.

https://p.dw.com/p/16D5F
तस्वीर: REUTERS

फेटल पिछले साल भी सिंगापुर की ट्रैक पर जीत का परचम लहराने में कामयाब रहे थे. दो सुरक्षा कारों के कारण रेस में बाधा पड़ी लेकिन फेटल मैक्लारेन के जेन्सन बटन और फेरारी के फर्नांडो अलोंसो को पीछे छोड़ने में कामयाब रहे. इस साल अप्रैल में बहरीन में जीतने के बाद सेबास्टियन फेटल की यह दूसरी जीत है. इस जीत के साथ ही जर्मन ड्राइवर चैम्पियनशिप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे फर्नांडो अलोंसो के पीछे 29 अंकों के दायरे में पहुंच गए हैं.

फेटल को हैमिल्टन के रिटायर होने का बड़ा फायदा हुआ. मरीना बे स्ट्रीट पर 23वें लैप तक आगे रहने के बाद गीयर बॉक्स में आई खराबी के कारण हैमिल्टन पिछड़े और फिर रेस से बाहर हो गए. ब्रिटिश ड्राइवर हैमिल्टन की चैम्पियन बनने की उम्मीदों को इस हार से कड़ा झटका लगा है. हालांकि अब भी वो शीर्ष पर बने हुए हैं. हैमिल्टन ने पोल पोजिशन हासिल किया था और शुरू से ही आगे रहे. उनके साथ बराबरी पर फेटल थे. बीच में दूसरे नंबर पर मौजूद विलियम्स के ड्राइवर पास्टर माल्डोनाडो को फेटल ने बहुत जल्दी ही पीछे छोड़ दिया. 2008 में फॉर्मूला वन चैम्पियन रहे हैमिल्टन के लिए सिंगापुर में रात के वक्त हो रही रेस बीच में ही खत्म हो गई. हैमिल्टन को इंजीनियर ने टीम रेडियो पर बताया, "हमारा गीयर बॉक्स खराब हो गया है. मुझे बेहद अफसोस है. कल हम जो कुछ भी कर सकते थे हमने किया था."

Formel 1 Grand Prix in Singapur Vettel
तस्वीर: REUTERS

सिंगापुर की जीत को फेटल ने फॉर्मूला वन में सुरक्षा के महानायक रहे सिड वाटकिंस को समर्पित किया. वाटकिंस की पिछले हफ्ते 84 साल की उम्र में मौत हो गई थी. वाटकिंस के सम्मान में रेस शुरू होने से पहले ग्रिड में एक मिनट का मौन रखा गया. फेटल ने कहा, "मेरे ख्याल में हर हफ्ते जो हम इतना लुत्फ उठाते हैं, उसके पीछे एक बहुत बड़ी वजह वही हैं. मैं उन्हें बहुत धन्यवाद देता हूं." इसके साथ ही फेटल ने माना कि उनकी जीत में हैमिल्टन के खराब गीयर बॉक्स की बड़ी भूमिका रही है. फेटल ने कहा, "मेरे ख्याल में यह साल की कठिन रेसों में से एक थी. यह सर्किट खतरनाक है, बेहद उंची नीची और काफी लंबी. हमें लुईस की नाकामी से फायदा हुआ. कुछ लैप पहले मैंने उसकी कार से तेल टपकते हुए देखा था."

Formel 1 Grand Prix in Singapur Vettel
तस्वीर: REUTERS

पोडियम पर जगह बना पाने में कामयाब हुए अलोंसो भी खुश हैं कि उनकी ऊंचाई अभी कायम है. अलोंसो ने कहा, "मोन्जा में लुईस जीते और सेबास्टियन रिटायर हो गए और यहां लुईस रिटायर हुए और सेबास्टियन जीत गए. इस तरह की चीजें जब तक होती रहेंगी मैं अपने अंक जुटा रहा हूं और मैं खुश रहूंगा." अलोंसो को 33वें लैप में नारायण कार्तिकेयन की कार के दीवार से टकराने का फायदा हआ. जिसके बाद वह सातवें नंबर से सीधे फेटल और हैमिल्टन के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गए.

फोर्स इंडिया के पॉल डी रेस्टा सिंगापुर में चौथे नंबर पर आने में कामयाब हुए और टीम का यह अब तक का सबसे बढ़िया प्रदर्शन है. इस साल अब तक शीर्ष पर मौजूद अलोंसो के कुल 194 अंक हैं जबकि फेटल के 165. इसके बाद 149 अंकों के साथ किमी रायक्कोनेन की बारी आती है और फिर 142 अंकों के साथ हैमिल्टन की. मार्क वेबर के 133 और बटन के 119 अंक हैं.

एनआर/एमजे (डीपीए, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें