मोन्जा में हैमिल्टन की जीत से उलटफेर
९ सितम्बर २०१२27 साल के ब्रिटिश ड्राइवर हैमिल्टन ने पोल पोजिशन से शुरूआत की और बीच में बहुत थोड़े देर के लिए पिट स्टॉप को छोड़ दें तो पूरे रेस में दबदबा बनाए रखा और आराम करने के लिए साल की तीसरी रेस जीतने के बाद ही रुके. इटली की जमीन पर यह उनकी फॉर्मूला वन में पहली जीत है जो करियर की 20वीं और साल की तीसरी जीत के साथ आई है. पहली ग्रां प्री में जीत है. इस जीत ने उनकी मुकाबले में वापसी कराई है. जीत के बाद हैमिल्टन ने कहा, "यहां की जीत शानदार है, मैं अपनी टीम के लिए बहुत खुश हूं. हमारे लिए बड़ा शानदार दिन रहा है."
ट्रैक पर शुरूआत में ठीक उनके बगल में मौजूद टीम साथी जेन्सन बटन उनका साथ ज्यादा देर नहीं दे सके और 20 लैप बाकी रहते ही रिटायर हो गए.
बटन के रिटायरमेंट ने मेक्सिको के सर्जियो पेरेज को मौका दिया जिसका भरपूर फायदा उठा कर उन्होंने हैमिल्टन से महज 4.3 सेकेंड की देरी से रेस पूरी कर पोडियम पर दूसरे नंबर की जगह पक्की कर ली. इस साल तीसरी बार पोडियम पर चढ़ने जा रहे पेरेज की कामयाबी इस मायने में भी बड़ी है कि तीसरे नंबर के लिए उनके पीछे आए फेरारी के स्पेनी ड्राइवर फर्नांडो अलोंसो 16.2 सेकेंड बाद वहां पहुंचे. चौथे नंबर पर ब्राजीलियाई ड्राइनर फिलिपे मासा ने जगह बनाई.
फिनलैंड के किमी रायकोनेन लोटस की टीम को पांचवे नंबर पर ले आए जबकि जर्मन ड्राइवर माइकल शूमाखर मर्सिडीज के साथ छठे नंबर पर रहे. उनके हमवतन टीम साथी निको रोजबर्ग सातवें नंबर पर रहे. रेस खत्म हुई तो फोर्स इंडिया के ब्रिटिश ड्राइवर पॉटल डि रेस्टा आठवें नंबर पर थे और जापानी ड्राइवर ब्रूनो सेना नौंवे नंबर पर.
इटली के मोंजा की ट्रैक रविवार को रेड बुल की टीम के लिए बेहद खराब साबित हुई जिसके दोनों सूरमा सेबास्टियन फेटल और मार्क वेबर अपनी रेस पूरी नहीं कर सके जबकि वो रेस में अंक हासिल करने की स्थिति में थे. ऑस्ट्रेलियाई ड्राइवर मार्क वेबर के समय से पहले रिटायरमेंट का फायदा ब्रूनो सेना को मिला और उन्होंने उसे खूब भुनाया भी. फॉर्मूला वन के मौजूदा चैम्पियन सेबास्टियन फेटल की वजह से फर्नांडो अलोंसो ट्रैक से उतर गए जिसके बाद उन पर पेनल्टी लगी और आखिर में कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण उन्हें रिटायर होना पड़ा.
इटली की ट्रेक ने चैम्पियनशिप की दौड़ में बड़ा भारी फेरबदल किया है. फेरारी के फर्नांडो अलोंसो ने तीसरे नंबर पर रह कर चैम्पियनशिप की दौड़ में अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी से 37 अंकों की बढ़त ले ली है. अलोंसो के अब 179 अंक हो गए हैं. मैक्लैरेन की यह लगातार तीसरी जीत है, हैमिल्टन ने फर्नांडो के बारे में कहा, "फर्नांडो दो बार वर्ल्ड चैम्पियन रहे हैं मैं उनके लिए भी बहुत खुश हूं." फर्नांडो पहले मैक्लारेन की टीम में रह चुके हैं. 142 अंकों के साथ हैमिल्टन दूसरे नंबर पर आ गए हैं जबकि किमी रायकोनेन 141 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर. फेटल अंकों की होड़ में दो स्थान नीचे गिर कर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं उनके अब तक सिर्फ 140 अंक हैं जबकि साल के अभी आठ रेस होने बाकी हैं.
एनआर/एमजी (रॉयटर्स, एएफपी)