यूरोप में मानव तस्करी वाले गैंग के 205 लोग गिरफ्तार
१२ मई २०२२सिर्फ ऑस्ट्रिया में ही ये लोग 36 हजार से ज्यादा लोगों को तस्करी के जरिये लाये. ऑस्ट्रिया के गृह मंत्रालय ने बताया है कि मानव तस्करों के एक गुट से जुड़े 205 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 28 साल के एक रोमानियाई युवक को भी गिरफ्तार किया है जो गैंग का मुखिया बताया जा रहा है. ऑस्ट्रियाई पुलिस ने कई वर्कशॉप का भी पता लगाया है जहां तस्करी के लिए गाड़ियों को तैयार किया जाता था. इन लोगों की 80 गाड़ियां भी जब्त की गई हैं. इनमें से 92 लोग ऑस्ट्रिया में पकड़े गये और बाकी लोगों को चेक रिपब्लिक, हंगरी, स्लोवाकिया और रोमानिया से गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ेंः पूर्वी यूरोप में बढ़ती बच्चों की तस्करी
36,100 लोगों की तस्करी
जांच अधिकारियों ने पिछले साल इस मामले की तफ्तीश शुरू की थी. माना जाता है कि 36,100 लोगों को तस्करी के जरिये हंगरी से ऑस्ट्रिया लाने में इनका हाथ है. इस काम के जरिये इन्होंने अनुमान है कि 15.2 करोड़ यूरो की रकम बटोरी है. हाल के वर्षों में तस्करी का यह सबसे बड़ा मामला बन कर सामने आया है.
ऑस्ट्रिया के गृह मंत्री गेरहार्ड कारन ने बयान जारी कर कहा है, "यह संगठित अपराध के खिलाफ अहम सफलता है और तस्करी माफिया के लिए एक बड़ा धक्का."
तस्करी के जरिये जिन लोगों को ऑस्ट्रिया लाया गया वे पश्चिमी यूरोपीय देशों में जाने की फिराक में थे. इनमें जर्मनी और फ्रांस जैसे देश शामिल हैं. इन लोगों को दूसरे समूहों के साथ पहले वियना लाया गया. ऐसी ही एक घटना में पिछले साल अक्टूबर में जब हंगरी की सीमा पर एक वैन की तलाशी ली गई तो उसमें दो लोगों के शव मिले. उस वैन में 27 और लोगों को ठूंस कर भरा गया था. वैन का ड्राइवर भाग निकला लेकिन उसे लातविया में पकड़ कर प्रत्यर्पित किया गया.
इसी गुट से जुड़ी एक और घटना जनवरी में सामने आई तब कथित तस्करों ने सेना के एक जवान पर फायरिंग कर दी जब वो उसकी गाड़ी रोकने की कोशिश कर रहे थे. उस आदमी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है और वह हंगरी की जेल में है.
सीमा पर नियंत्रण
ऑस्ट्रिया ने इस हफ्ते एक बार फिर हंगरी और स्लोवेनिया की तरफ सीमा नियंत्रण बढ़ा दिया है. कार्नर ने इन गिरफ्तारियों को सीमा नियंत्रण का वाजिब कारण बताया है. उनका कहना है इस तरह के सीमा नियंत्रण अधिकारियों को "तस्करी करने वाले संगठनों और उनकी प्रक्रिया के बारे में अहम जानकारी देते हैं."
इसी साल अप्रैल में यूरोपीयन कोर्ट ऑफ जस्टिस ने स्लोवेनिया से लगती सीमा पर लंबे समय से चले आ रहे नियंत्रण के लिए ऑस्ट्रिया की आलोचना की थी. कोर्ट का निर्देश है कि यूरोपीय संघ के देश केवल तभी सीमा नियंत्रण को जारी रख सकते हैं "जब उनकी सार्वजनिक व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा के लिए कोई बड़ा खतरा सामने हो."
यह भी पढ़ेंः ट्रक में मिलीं 39 लाशें
दुनिया के कई देशों से लोग अवैध तरीके से यूरोप में घुसने की कोशिश करते हैं. यूरोपीय देशों की सरकारों की सख्ती के बावजूद ये लोग कामयाब भी हो जाते हैं. इसके बदले में गैंग लोगों से मोटी रकम वसूलते हैं और अकसर यूरोप पहुंचने के रास्ते में ही बहुत से लोगों की मौत जाती है. इनके तौर तरीके बिल्कुल खराब होते हैं और इंसानों को सामानों की तरह छिपा कर लाया जाता है. अवैध तरीके से यूरोप आने की कोशिश करने वालों में बड़ी संख्या एशियाई लोगों की भी है जिनमें बांग्लादेश, पाकिस्तान और भारत भी शामिल हैं.
एनआर/आरपी (डीपीए, एएफपी)