भावनाओं में फैसला नहीं: शूमाखर
२० जून २०१२मिषाएल शूमाखर ने कहा, "जहां तक फॉर्मूला वन में मेरे करियर का सवाल है मैं भावनात्मक आधार पर कोई फैसला नहीं लूंगा. न तो सकारात्मक स्थिति में और न ही नकारात्मक हालात में."
सात बार के चैंपियन शूमाखर इस सीजन में सात में पांच रेसों में बाहर हो गए, अक्सर तकनीकी गड़बड़ी के कारण. लेकिन वह कहते हैं कि यह मर्सिडीज के साथ आगे काम नहीं करने का कोई कारण नहीं है. शूमाखर कहते हैं, "इस तरह के फैसलों के लिए आपको कई और चीजें भी ध्यान में रखनी होती हैं. इस समय कॉन्ट्रेक्ट के बारे में बातचीत की कोई बात ही नहीं है. अभी इस बारे में कोई बात नहीं है. न तो टीम और न ही मैं यह सोचते हैं कि ये नए फैसले लेने का सही समय है. फैसले जो भविष्य के बारे में हैं."
इस सीजन में शूमाखर के पास सिर्फ दो ही अंक हैं. इस स्कोर को उन्हें बढ़ाना बहुत जरूरी है. "हमें आने वाली रेसों में निगेटिव ट्रेंड को रोकना होगा. हम जानते हैं कि हम अच्छी टीम हैं और हमारी गाड़ी भी अच्छी है."
यह बात कि गड़बड़ी सिर्फ उन्हीं की कार में होती है और मर्सिडीज के दूसरे ड्राइवर निको रोसबर्ग की कार में नहीं. इस बारे में शूमाखर मजाक में कहते हैं. "शायद में टीम में टेस्ट ड्राइवर हूं."
2010 में शूमाखर संन्यास से लौट आए और मर्सिडीज टीम में शामिल हुए. तब से अब तक उन्होंने एक भी रेस नहीं जीती है. हालांकि उनकी वापसी के बाद उनकी जीत और नए रिकॉर्डों के बारे में काफी अटकलें लगाई जा रही थीं. इस सीजन में पहली बार मोंटे कार्लो में उन्होंने क्वालीफाई किया. मर्सिडीज के लिए पिछले पचास साल में चाइनीज ग्रां प्री जीतने वाले निको रोसबर्ग रहे.
शूमाखर ने कहा, "मैं हार नहीं मानूंगा. मैं हमारे साझा प्रोजेक्ट में विश्वास रखता हूं और कि हम मर्सिडीज के साथ बहुत शानदार कुछ कर सकते हैं."
उधर मर्सिडीज के प्रमुख नॉर्बर्ट हॉग ने कहा कि "शूमाखर और टीम साथ में बैठकर एक साझा फैसला लेंगे."
एएम/एमजे (डीपीए)