कनाडा ग्रां प्री में हैमिल्टन जीते
११ जून २०१२हालांकि ब्रिटन के हैमिल्टन के लिए जीत बहुत आसान नहीं रही. रेड बुल के फेटेल और फेरारी के अलोंसो, दोनों ने हैमिल्टन पर दबाव बनाए रखा और दूसरे पिट स्टॉप के बाद ही हैमिल्टन को अपनी गति तेज करनी पड़ी. उनके बाद दूसरे स्थान पर फ्रांस के रोमें ग्रॉस्जां और मेक्सिको के सेर्गियो पेरेस आए.
मॉन्ट्रियल में यह हैमिल्टन की तीसरी जीत है. 2007 में यहीं पर उन्होंने अपनी पहली ग्रां प्री जीती थी. उन्होंने कहा, "कितना अच्छा अनुभव है. यहां मैंने अपना पहली ग्रां प्री जीती और मुझे पता था कि आज की रेस बहुत ही मुश्किल होगी लेकिन मुझे इसका हर एक मिनट अच्छा लगा."
अपनी गाड़ी से निकलकर उन्होंने ब्रिटेन का झंडा फहराया और अपनी गाड़ी से लिपट गए. उस समय उनके साथ उनकी दोस्त गायिका निकोल शेरत्सिंगर भी थी. हैमिल्टन ने कहा कि कई दिनों से उन्होंने इतनी अच्छी रेस में हिस्सा नहीं लिया था. सारे ग्रां प्री मिलाकर हैमिल्टन के पास कुल 88 अंक हैं. फेटेल के पास 85 और आलोंसो के पास 86 अंक हैं.
रेस के दौरान मॉन्ट्रियल में आकाश खुला हुआ था और दर्शकों को फेटेल, आलोंसो और हैमिल्टन के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने का मौका मिला.
जर्मनी के सेबास्टियान फेटेल 70 लैप की रेस में शुरुआत के दौरान तो आगे रहे लेकिन अंतिम चार लैप में उनकी गति धीमी पड़ गई. उनकी टीम रेड बुल अब तक कभी भी कनाडा ग्रां प्री नहीं जीत पाई है. स्पेन के अलोंसो ने भी फेरारी को जीत दिलाने की कोशिश की. लेकिन उनकी महनत उन्हें पांचवें स्थान तक ही लाने में समर्थ रही. ऑस्ट्रेलिया में मैकलारेन के ही जेनसन बटन की जीत के बाद हैमिल्टन ने एक बार फिर अपनी टीम को विजय दिला दी. हालांकि बटन का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा और वह 16वें स्थान पर पहुंचे.
एमजी/एएम(एएफपी, रॉयटर्स)