1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

फ्रांस में धूम्रपान करने वालों में 10 लाख की कमी

२९ मई २०१८

फ्रांस में 2017 के दौरान धूम्रपान करने वालों की संख्या दस लाख कम हो गई. फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पेरिस के बहुत से लोग भी इस आदत को अलविदा कह रहे हैं.

https://p.dw.com/p/2yUUe
Zigarettenstummel
तस्वीर: picture-alliance/MAXPPP/O. Boitet

फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 2017 के दौरान फ्रांस में धूम्रपान करने वालों की संख्या में एक साल पहले के मुकाबले दस लाख की कमी आई है. फ्रांस में रोजाना धूम्रपान करने वालों की संख्या 2016 में कुल आबादी का 29.4 प्रतिशत थी, जो 2017 में घटकर 26.9 प्रतिशत रह गई है.

फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2016 में तंबाकू के इस्तेमाल को कम करने के लिए एक खास पहल शुरू की थी जिसका असर होता दिख रहा है. कम आमदनी वाले और बेरोजगार लोगों के बीच भी सिगरेट की लत कम हो रही है.

देखिए सिगरेट आपकी सेहत के साथ क्या करती है..

पुरुषों में धूम्रपान छोड़ने वालों में सबसे ज्यादा 18 से 24 साल की उम्र के बीच लोग हैं जबकि महिलाओं में 55 से 64 वर्ष आयु वर्ग में सबसे ज्यादा कमी देखी गई है. इन दोनों श्रेणियों में क्रमशः 9 और 3 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है.

लोगों की धूम्रपान की आदत को छुड़ाने के लिए फ्रांस के अधिकारियों ने एक एप, हॉटलाइन और इंफॉर्मेशन सर्विस बनाई हैं. फ्रांस की पब्लिक हेल्थ एजेंसी के निदेशक फ्रांसुआ बोरदिलो का कहना है, "इस ऐतिहासिक गिरावट से साबित होता है कि अगर मिलजुल कर प्रयास किए जाएं तो धूम्रपान के खिलाफ लड़ना संभव है."

सिगरेट के धुएं में गुम होते भारतीय युवा

चीन में धूम्रपान को रोकेंगे वॉलंटियर

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर साल तंबाकू के इस्तेमाल से 60 लाख लोग मारे जाते हैं. डब्ल्यूएचओ का कहना है, "तंबाकू की महामारी दुनिया भर के लोगों की सेहत के लिए मौजूद सबसे बड़े खतरों में से एक है."

लुईस सैंडर्स/एके

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी