थाइलैंड भी फर्राटा रेस का उम्मीदवार
२ अक्टूबर २०१२थाइलैंड के खेल मंत्री चुम्पोल सिल्पा-आर्चा ने कहा, "इसकी संभावना नहीं है कि कोई मुश्किल होगी." उन्होंने कहा कि फॉर्मूला वन की गवर्निंग बॉडी एफआईए के साथ बातचीत आधी से ज्यादा हो चुकी है. लेकिन रेस कहां होगी यह अभी भी बड़ा सवाल बना हुआ है.
चुम्पोल सिल्पा-आर्चा ने कहा कि अभी भी सही ठिकाने की तलाश हो रही है क्योंकि राजधानी बैंकॉक से एक घंटे की दूरी पर मौजूद समुद्री सैरगाह पटाया का ट्रैक अच्छी हालत में नहीं है. खेल मंत्री ने कहा, "हम सारी संभावनाओं पर चर्चा करेंगे और अगले कुछ हफ्तों में हमें बेहतर पता होगा."
अंग्रेजी दैनिक बैंकॉक पोस्ट के अनुसार थाइलैंड में फर्राटा रेस सिंगापुर की तरह रात में करवाए जाने की संभावना है. थाई अधिकारियों ने पिछले महीने सिंगापुर में ही फॉर्मूला वन के मालिक बैर्नी एक्लेसटन से मुलाकात की थी.
अगर फॉर्मूला वन थाइलैंड में भी रेस करवाने का फैसला करता है तो यह उसके एशिया कारोबार में एक और मील का पत्थर होगा. शुक्रवार को उसने अगले साल का कार्यक्रम घोषित किया है और 2013 के रेसों में सिंगापुर, मलेशिया, चीन, दक्षिण कोरिया, जापान और भारत का ग्रां प्री शामिल होगा.
फीस कम रखने की लंबी बहस के बाद सिंगापुर ने पिछले महीने और पांच साल तक फॉर्मूला रेस कराने का फैसला लिया है. उसने 2008 में पहली बार रात में रेस करवाया था और अब रात की रेस सीजन का मुख्य आकर्षण बन गई है. खर्च में आई तेजी बहुत से आयोजकों के लिए मुश्किल बन गई है.
थाइलैंड में फॉर्मूला वन के लिए बहुत दिलचस्पी है. 2010 में राजा भूमिबोल के जन्मदिन समारोहों के सिलसिले में जू फॉर्मूला ड्राइवर मार्क वेबर ने बैंकॉक की सड़कों पर शो रेस की थी तो उन्हें देखने के लिए 1 लाख लोग सड़क के दोनों ओर खड़े थे. वेबर की टीम इनर्जी ड्रिंक बनाने वाली कंपनी रेड बुल की है. यह कंपनी थाइलैंड में ही शुरू हुई थी. पिछले दो साल की चैंपियनशिप इसी टीम ने जीती है.
एमजे/एनआर (एएफपी)