1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्या करेंगे शूमाकर

३० सितम्बर २०१२

मर्सिडीज से बाहर निकाले जाने के बाद सात बार के फॉर्मूला वन चैंपियन मिषाएल शूमाकर का भविष्य अभी भी अधर में लटका हुआ है. मर्सिडीज ने लुइस हैमिल्टन को चार साल के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया है.

https://p.dw.com/p/16HjE
तस्वीर: picture-alliance/dpa

इस घोषणा के साथ ही इस अटकल को तो विराम मिल गया कि शूमाकर अगले सीजन में मर्सिडीज में रहेंगे या नहीं लेकिन यह सवाल अभी भी बना हुआ है कि रिटायरमेंट के बाद ट्रैक पर लौटे शूमाकर आगे क्या करेंगे. अभी तक ये अटकलें तो हैं कि कुछ टीमें उन्हें ले सकती हैं लेकिन किसी भी अन्य टीम ने अभी इस बारे में घोषणा नहीं की है. तो क्या वह फिर रिटायर हो जाएंगे या टीम में किसी अधिकारी के तौर पर काम करेंगे?

43 साल के मास्टर और उनकी टीम में से कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं है इसलिए अटकलों का बाजार गर्म हो रहा है.

एक अटकल यह है कि वह फिर से फरारी में लौट सकते हैं क्योंकि इस सीजन के आखिर में फिलिपे मासा का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है. इटली के गेजेटा डेलो स्पोर्ट अखबार ने शनिवार को लिखा, "शूमाकर के लिए एक अध्याय खत्म हुआ है लेकिन संभवतया युग नहीं. उन्होंने अभी कोई बयान नहीं दिया है कि वह कुछ अच्छे के लिए यह छोड़ रहे हैं."

1996 से 2006 के बीच शूमाकर ने फरारी के साथ अपने रेसिंग करियर के सबसे सुनहरे दिन देखे हैं. हालांकि उन्होंने इस अटकल पर कोई बयान देने से इनकार किया है. लेकिन जर्मनी के डेली मिरर के मुताबिक, "कभी न थकने वाला जर्मन अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए नई टीम की तलाश करेगा."

Michael Schumacher Formel 1-Debüt 1991 Spa-Francorchamps Belgien
1991 में बेल्जियम में शूमाकर की पहली रेसतस्वीर: Getty Images

फ्रांसीसी अखबार लेक्विपे ने संकेत दिया है कि शूमाकर साउबर टीम में जा सकते हैं. लेकिन इसका मतलब होगा उनकी आय में भारी कमी और साथ ही उन्हें ऐसी कार मिलेगी जो प्रतिस्पर्धा से कहीं पीछे है. यह एक कारण पहले भी था कि शूमाकर ने काफी लंबे समय तक मर्सिडीज को हां नहीं कहा था. टीम प्रमुख रॉस ब्रॉन ने कहा, "मिषाइल तय नहीं कर पा रहे थे कि वह क्या करना चाहते हैं. मिषाएल इन बहसों के बारे में पहले से जानते थे और वह खुश हैं कि टीम भविष्य के लिए इतना बढ़िया विकल्प ढूंढ पाई है."

ब्रॉन ने यह भी कहा कि हैमिल्टन ने नहीं कहा उन्हें नंबर वन ड्राइवर का दर्जा टीम में मिले, "लुइस ने कभी भी ऐसी मांग नहीं की. वह सुनिश्चित करना चाहते थे कि उन्हें रोसबर्ग जैसा ही दर्जा मिले."

हैमिल्टन के मर्सिडीज में आने की खबर को अखबारों ने अलग अलग दृष्टिकोण से छापा है. द गार्डियन इसे इतिहास का एक बड़ा कदम बताता है तो इंडिपेंडेंट इसे खेल में आत्महत्या. जाहिर सी बात है कि हैमिल्टन एक ऐसी टीम को छोड़ कर गए हैं जो कई साल से सफल रही है और एक ऐसी कार के लिए गए हैं जिसकी दौड़ कभी एक जैसी नहीं रही.

मर्सिडीज के कॉकपिट में बैठने से पहले दोनों ही चालकों को छह दौड़ और पूरी करनी हैं. इस दौरान वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए हैमिल्टन को ऐसी टीम का सहयोग चाहिए होगा जिसमें वह नहीं रहना चाहते.

वहीं शूमाकार की एजेंट सबीने केम ने कहा कि शूमाकर अभी अपने भविष्य के बारे में अनिश्चित हैं. "अगर चाहते तो वह मर्सिडीज के लिए अगला कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते थे. उन्हें पता नहीं था कि वह ऐसा करना चाहते हैं या नहीं और अभी भी यही स्थिति है."

एएम/आईबी (डीपीए,एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें