1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में कथित टारगेट किलिंग पर क्या बोला अमेरिका

९ अप्रैल २०२४

ब्रिटिश अखबार द गार्डियन ने 4 अप्रैल को एक रिपोर्ट में दावा किया था कि 2019 में पुलवामा हमले के बाद से भारत की खुफिया एजेंसी रॉ ने पाकिस्तान के अंदर आतंकवादियों की हत्याएं की हैं.

https://p.dw.com/p/4eZ10
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलरतस्वीर: Nathan Howard/AP/picture alliance

पाकिस्तान के भीतर संदिग्ध आतंकवादियों की कथित हत्याओं को लेकर छपी रिपोर्ट को भारत ने खारिज कर दिया था. भारत ने द गार्डियन अखबार की टारगेट किलिंग का दावा करने वाली रिपोर्ट को "झूठा और भारत विरोधी प्रचार" बताकर खारिज किया था.

अब अमेरिका ने भी इस बारे में प्रतिक्रिया दी है. अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि अमेरिका इस पर कोई हस्तक्षेप नहीं कर रहा है.

मिलर ने कहा, "अमेरिका इस मामले पर आई मीडिया रिपोर्ट पर ध्यान बनाए हुए है. हम इस मामले को लेकर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते और दोनों पक्षों से अनुरोध करेंगे कि वे तनाव से बचें और बातचीत के माध्यम से समाधान खोजें."

पाकिस्तान में "टारगेट किलिंग" का दावा

द गार्डियन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ ने 2019 के पुलवामा हमले के बाद से ऐसी 20 हत्याओं को अंजाम दिया है.

रिपोर्ट में पाकिस्तान द्वारा उपलब्ध कराए गए सबूतों और सीमा के दोनों ओर के खुफिया अधिकारियों के इंटरव्यू का हवाला दिया गया है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि दिल्ली ने "उन लोगों को निशाना बनाने की नीति लागू की है जिन्हें वह भारत के प्रति शत्रुतापूर्ण मानता है."

रिपोर्ट में कहा गया कि ये हत्याएं "भारतीय खुफिया एजेंसी के स्लीपर सेल द्वारा अंजाम दी जा रहीं थीं जो ज्यादातर संयुक्त अरब अमीरात से संचालित होती थीं."

अखबार ने दावा किया कि उसने रिपोर्ट के लिए भारतीय और पाकिस्तानी जासूसों से बात की, जिन्होंने आरोप लगाया कि "भारत सरकार ने विदेशी धरती पर रहने वाले आतंकवादियों को खत्म करने की एक व्यापक रणनीति के तहत पाकिस्तान में व्यक्तियों की हत्या की."

अखबार की रिपोर्ट आने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा था कि भारत की शांति भंग करने वालों की खैर नहीं है
अखबार की रिपोर्ट आने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा था कि भारत की शांति भंग करने वालों की खैर नहीं हैतस्वीर: Mubashir Hassan/Pacific Press/picture alliance

"पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे"

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मीडिया रिपोर्ट के आने के बाद 5 अप्रैल को एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अगर पड़ोसी देश के आतंकवादी भारत में शांति भंग करने की कोशिश करेंगे या भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश करेंगे तो हम उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे.

राजनाथ ने कहा था, "अगर आतंकवादी सीमा पार पाकिस्तान भाग गए तो भारत उन्हें पड़ोसी देश में घुसकर मार गिराएगा. अगर कोई भारत को आतंकवाद से परेशान करेगा तो उसकी खैर नहीं है."

राजनाथ सिंह के बयान आने के एक दिन बाद पाकिस्तान ने भी प्रतिक्रिया दी थी. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया था भारत "भड़काऊ" टिप्पणी कर रहा है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया, "पाकिस्तान आक्रामकता के किसी भी कृत्य के खिलाफ अपनी संप्रभुता की रक्षा करने के लिए तैयार है. पाकिस्तान ने हमेशा क्षेत्र में शांति के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है."

आगे कहा गया, "इतिहास पाकिस्तान के दृढ़ संकल्प और अपनी रक्षा करने की क्षमता का गवाह है."