1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराधसंयुक्त राज्य अमेरिका

जॉर्ज फ्लॉयड हत्या मामले में तीन पुलिसकर्मी दोषी

२५ फ़रवरी २०२२

मिनियापोलिस के तीन पूर्व पुलिसकर्मियों को जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या मामले में दोषी पाया गया है. एक फेडरल जूरी ने यह माना कि तीनों अफसरों के आचरण से फ्लॉयड की मौत हुई और उन्होंने फ्लॉयड को उनके "नागरिक अधिकारों से वंचित" रखा.

https://p.dw.com/p/47ZWQ
जॉर्ज फ्लॉयड
फाइल तस्वीरतस्वीर: Mario Tama/Getty Images

तोउ थाओ, जे एलेग्जेंडर कुएंग और थॉमस लेन नामक इन पुलिसकर्मियों के बारे में जूरी ने कहा कि जब उन्हीं के एक सहकर्मी ने फ्लॉयड को अपने घुटनों के नीचे दबाया हुआ था तब उन्होंने फ्लॉयड की मदद ना करके उन्हें उनके "नागरिक अधिकारों से वंचित" रखा. उनके आचरण को फ्लॉयड की मौत से जोड़ दिए जाने का असर उनकी सजा की गंभीरता पर पड़ सकता है.

एक पुलिस अफसर द्वारा बल के अत्यधिक इस्तेमाल के लिए उसके सहकर्मियों को भी आपराधिक रूप से जिम्मेदार ठहराने का यह दुर्लभ मामला है. तीनों को फ्लॉयड को हिरासत में चिकित्सकीय देखभाल के संवैधानिक अधिकार से वंचित रखने का दोषी पाया गया.

(पढ़ें: जॉर्ज फ्लॉयड की मौत की पहली बरसी, परिवार ने निकाली रैली)

अफसरों का कर्तव्य

थाओ और कुएंग को फ्लॉयड को अत्यधिक बल के प्रयोग से बचने के अधिकार से भी वंचित रखने का दोषी पाया गया. जूरी ने पाया कि तीनों उनके सहकर्मी डेरेक शौविन को फ्लॉयड की गर्दन को अपने घुटने के नीचे नौ मिनट से ज्यादा दबाए रखने से रोकने में असफल रहे. शौविन पिछले साल एक राज्य स्तरीय अदालत में फ्लॉयड की हत्या के दोषी पाए गए थे.

सेंट पॉल, अमेरिका
अदालत के बाहर "ब्लैक लाइव्स मैटर" का संदेश दे रहा एक व्यक्ति तस्वीर: Kerem Yucel/AFP/Getty Images

तोउ थाओ, कुएंग और लेन तब तक जमानत पर जेल के बाहर रहेंगे जब तक उनकी सजा का फैसला नहीं हो जाता. अभियोजन पक्ष ने अभी तक बताया नहीं है कि वो किस तरह की सजा की मांग करेंगे लेकन तीनों को कई सालों की जेल हो सकती है.

(पढ़ें: अमेरिका में पुलिस की गोली से एक और अश्वेत की मौत)

फेडरल अभियोजन पक्ष ने सेंट पॉल के जिला अदालत में कहा कि इन तीनों को अपने प्रशिक्षण और "मूल मानवीय शालीनता" के आधार पर मालूम था कि मदद के लिए पुकार रहे फ्लॉयड की मदद करना उनका कर्तव्य था. फैसले के बाद जॉर्ज के भाई फिलोनिस फ्लॉयड ने पत्रकारों से कहा, "यह सिर्फ जवाबदेही है. यह इंसाफ बिल्कुल भी नहीं हो सकता क्योंकि मुझे मेरा भाई कभी वापस नहीं मिलेगा."

न्यूयॉर्क, अमेरिका
न्यूयॉर्क में जॉर्ज फ्लॉयड की एक मूर्तीतस्वीर: Tayfun Coskun/AA/picture alliance

जॉर्ज फ्लॉयड के भतीजे ब्रैंडन विलियम्स ने कहा, "यह हमारे देश के लिए ऐतिहासिक है क्योंकि अक्सर पुलिस अफसर अश्वेत और भूरे पुरुषों और महिलाओं को मार देते हैं और उन्हें या तो हलकी सजा मिलती है या सजा ही नहीं मिलती. कई बार तो उन पर आरोप भी नहीं लगाए जाते, दोषी पाया जाना तो दूर की बात है."

(पढ़ें: एक और ब्लैक व्यक्ति को पुलिस द्वारा गोली मारे जाने पर अमेरिका में आक्रोश) 

इस फैसले के रूप में अमेरिका के न्याय मंत्रालय के नागरिक अधिकार विभाग को एक ही हफ्ते में दो बार जीत मिली. दो ही दिनों पहले जॉर्जिया में एक जूरी ने अहमद आर्बरी की हत्या के मामले में तीन पुरुषों को फेडरल नफरती अपराधों का दोषी पाया. ये तीनों श्वेत हैं और उन्होंने अश्वेत आर्बरी को एक श्वेत बहुल इलाके के बीच में गोली मार दी थी.

सीके/एए (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी