1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सिक्किम में अचानक आई बाढ़ के बाद सेना के 23 जवान लापता

४ अक्टूबर २०२३

सिक्किम में बादल फटने के बाद अचानक आई बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है. बाढ़ के बाद भारतीय सेना के कम से कम 23 कर्मी लापता बताए जा रहे हैं.

https://p.dw.com/p/4X5Te
सिक्किम
बाढ़ग्रस्त लाचेन घाटी, सिक्किमतस्वीर: Indian Ministry of Defence/AFP

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बुधवार रात 1.30 के करीब उत्तरी सिक्किम की लोनाक झील के ऊपर अचानक बादल फट गया. इससे तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई. नदी में काफी पानी भर जाने की वजह से चुंगथांग बांध से पानी छोड़ा गया, लेकिन उससे नदी में नीचे की तरफ का जलस्तर 15 से 20 फुट बढ़ गया.

सेना को नुकसान

गुवाहाटी स्थित सेना के प्रवक्ता के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि इसके बाद जो फ्लैश बाढ़ आई उससे सेना के कुछ ठिकाने प्रभावित हुए. विस्तृत जानकारी अभी तक जारी नहीं की गई लेकिन प्रवक्ता के मुताबिक अभी तक सेना के 23 कर्मी लापता बताए जा रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश को हो रहा अंधाधुंध विकास का नुकसान

कई वाहन भी डूब गए हैं और तलाशी व बचाव अभियान चलाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर मौजूद कई वीडियो में राज्य में हुआ भारी नुकसान देखा जा सकता है. एक वीडियो में राष्ट्रीय राजमार्ग 10 बुरी तरह से टूटा हुआ नजर आ रहा है.

पत्रकार और पर्यावरण से जुड़े मामलों के जानकार हृदयेश जोशी ने यह वीडियो साझा करते हुए 'एक्स' पर लिखा कि जुलाई में जो हिमाचल में देखा गया था, सिक्किम में वही दोहराया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्टों में यह भी बताया जा रहा है कि राज्य में कम से कम दो पुल भी टूट गए हैं, जिसकी वजह से कुछ इलाकों से संपर्क टूट गया है. राज्य सरकार ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए भी चेतावनी जारी कर दी है और उन्हें सतर्क रहने को कहा है. लोगों को नदियों, झीलों आदि से दूर रहने के लिए कहा गया है.

सिक्किम से सटे उत्तरी बंगाल के इलाकों के भी फ्लैश बाढ़ से प्रभावित होने का अंदेशा है, जिसे देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने कलिम्पोंग, दार्जीलिंग और जलपाईगुड़ी इलाकों को खाली कराने के आदेश दे दिए हैं.