हिमाचल में जारी है आसमानी आफत
१६ अगस्त २०२३हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण पिछले तीन दिनों में 60 लोगों की मौत हो चुकी है. शिमला में बचावकर्मियों ने मंगलवार को शिव के मंदिर के मलबे से दो और शव निकाले हैं. अभी कई और लोगों के लापता होने की आशंका है.
शिमला में भारी बारिश के कारण कई मकानों का नुकसान हुआ है और सड़कें भी तबाह हो गई हैं. मंगलवार को एक और भूस्खलन के बाद शिमला के पुराने बस स्टैंड के पास कृष्णा नगर इलाके में कम से कम पांच घर ढह गए.
मकान और सड़कें तबाह
मौसमी आपदा के कारण हिमाचल प्रदेश को अब तक 10 हजार करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका है. खराब मौसम को देखते हुए हिमाचल में स्कूल और कॉलेज 16 अगस्त को भी बंद रखने का फैसला लिया गया है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को बताया कि हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों के अलावा उत्तराखंड और पूर्वोत्तर में अगले चार से पांच दिनों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.
हिमाचल में रविवार से जारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई है. राज्य में चार राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) और लगभग 857 सड़कें घंसने और मलबा गिरने के कारण बंद हैं.
इसके अलावा राज्य में लगभग 4,285 बिजली ट्रांसफार्मर और 889 जलापूर्ति योजनाएं भी बंद पड़ीहैं जिसके कारण राज्य में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. राज्य के मंडी, कुल्लू और शिमला जिले प्राकृतिक आपदा के कारण बुरी तरह से प्रभावित हैं.
राहत कार्य जारी
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि पोंग बांध के पास कांगड़ा के निचले इलाकों से बुधवार तक 800 से अधिक लोगों को निकाला गया. बांध जलाशय में जल स्तर बढ़ने के कारण उनके गांवों का संपर्क टूट गया था. उन्होंने कहा, "निकासी अभियान अभी भी जारी है, और लोगों को निकाला जा रहा है."
पोंग बांध से मंगलवार को लगभग 1.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे कांगड़ा के इंदौरा और फतेहपुर के इलाकों में भीषण बाढ़ आ गई. भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के एक अधिकारी ने बुधवार को मीडिया से कहा, "पिछले तीन दिन से तीनों नदियों - ब्यास, सतलुज और रावी में प्रवाह बहुत अधिक था. आज इसमें भारी गिरावट आयी है. हमने भाखड़ा और पोंग दोनों बांधों से छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा कम कर दी है क्योंकि पंजाब और हिमाचल के निचले इलाकों में पहले से ही बाढ़ की समस्या थी."
पंजाब में एक महीने के भीतर दूसरी बार गांवों में बाढ़ आई है. इससे खेतों में फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.