1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूक्रेन पर रूस के हमले का सातवां दिन

२ मार्च २०२२

यूक्रेन के कई शहर धूल, धुएं और आग की लपटों से भरे हैं और सीमा पर शरणार्थियों की कतार लंबी होती जा रही है. इधर संयुक्त राष्ट्र यूक्रेन पर हमला रोकने और रूसी सेना की वापसी के लिए प्रस्ताव पारित करने की तैयारी में है.

https://p.dw.com/p/47u0O
रूस के हमले में ध्वस्त यूक्रेन की रिहायशी इमारत
रूस के हमले में ध्वस्त यूक्रेन की रिहायशी इमारततस्वीर: State Emergency Service/AA/picture alliance

यूक्रेन पर हमले का आज सातवां दिन है. बुधवार को रूसी सेना की गोलीबारी ने यूक्रेन की घनी आबादी वाले इलाकों के आकाश को आग की लपटों और धुएं के बादल से भर दिया. यूक्रेनी समाचार एजेंसी यूएनआईएएन ने उत्तरी शहर चेहर्नीहीव के स्वास्थ्य प्रशासन के प्रमुख के हवाले से जानकारी दी है कि दो क्रूज मिसाइलों ने वहां एक अस्पताल को निशाना बनाया है. अस्पताल की मुख्य इमारत को इसमें काफी नुकसान पहुंचा है.

खारकीव में क्षेत्रीय पुलिस मुख्यालय की इमारत पर हमला
खारकीव में क्षेत्रीय पुलिस मुख्यालय की इमारत पर हमला तस्वीर: Ukraine State Emergency Service/AA/picture alliance

रूसी हमले की चपेट में खारकीव के पुलिस और खुफिया विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय भी आए हैं. इन हमलों में कम से कम चार लोगों की मौत हुई है और 10 लोग घायल हुए हैं. रूसी सेना के हमले में पांच मंजिली पुलिस मुख्यालय की छत उड़ गई और ऊपरी मंजिल में आग लग गई. इसकी तस्वीरें और वीडियो भी जारी हुए हैं. इससे एक दिन पहले खारकीव में शहर के केंद्र को निशाना बनाया गया था जिसमें छह लोगों की मौत हुई थी.

राजधानी कीव से पश्चिम में करीब 140 किलोमीटर दूर झीटोमीर शहर पर हुए हवाई हमले में एक अस्पताल के पास रिहायशी इलाके को निशाना बनाया गया. शहर के मेयर ने एक फेसबुक वीडियो में यह जानकारी दी है. यूक्रेन के आपातकालीन सेवा ने बताया है कि इस हमले से तीन घरों में आग लग गई, अस्पताल की खिड़की के शीशे टूट गए और कम से कम 2 लोगों की मौत हुई है.

रूसी हमले में घायल नागरिक को अस्पताल लेकर जाते आपात सेवा के कर्मचारी
रूसी हमले में घायल नागरिक को अस्पताल लेकर जाते आपात सेवा के कर्मचारीतस्वीर: Sergey Bobok/AFP/Getty Images

मौत के आंकड़ों की पुष्टि नहीं

अब तक के हमले में कुल मिला कर कितने लोगों की जान गई है इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. यूक्रेन की सरकारी आपात सेवा का कहना है कि 2,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है हालांकि इन दावों की स्वतंत्र पुष्टि फिलहाल संभव नहीं है क्योंकि रूस और यूक्रेन दोनों में से कोई भी मौत के बारे में आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं कर रहा है. राजधानी कीव में सबसे बड़े टीवी टावर को भी निशाना बनाया गया है. यूक्रेन का कहना है कि इस हमले में 6 लोगों की मौत हुई है.

रूसी हमले में ध्वस्त हुआ कीव का टीवी टावर
रूसी हमले में ध्वस्त हुआ कीव का टीवी टावरतस्वीर: Youtube MEDplus/REUTERS

इस बीच रूसी सैनिकों का भारी हथियारों से लैस लंबा कारवां धीरे धीरे राजधानी कीव की तरफ बढ़ रहा है. एक अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि रूसी सेना के कुछ दस्ते में गैस और भोजन की कमी हुई है इसके साथ ही उन्हें जमीन पर यूक्रेनी सैनिकों के भारी प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने चिंता जताई है कि रूसी हमले की वजह से पवित्र धार्मिक जगहों पर खतरा पैदा हो गया है. उनका कहना है रूसी सैनिक "हमारे इतिहास को मिटाना" चाहते हैं. फेसबुक पर डाले गए एक भाषण में यूक्रेनी राष्ट्रपति ने होलोकॉस्ट मेमोरियल साइट बाबी यार पर हमले की निंदा की है. जेलेंस्की ने यह भी दावा किया है कि गुरुवार को शुरू हुए हमले के बाद अब तक 6,000 रूसी सैनिकों की मौत हुई है. रूस की सेना या सरकार ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है और स्वतंत्र रूप से इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं हो सकी है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमी जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमी जेलेंस्कीतस्वीर: Umit Bektas/Reuters

दूसरे दौर की बातचीत

रूस और यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा है कि वे युद्ध के बारे में बातचीत शुरू करने के लिए तैयार हैं. हालांकि इनकी बातचीत की जगह और समय के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. रविवार को दोनों पक्षों के बीच पहले दौर की बातचीत हुई थी और फिर जल्दी ही दूसरे दौर पर बात करने में सहमति बनी. रूसी राष्ट्रपति के दफ्तर क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा है कि दिन के दूसरे हिस्से में शाम के करीब प्रतिनिधिमंडल जगह पर पहुंच कर यूक्रेनी दल का इंतजार करेगा. उधर यूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा का कहना है कि यूक्रेन बातचीत के लिए तैयार है लेकिन अभी जगह तय नहीं हुई है. उनका यह भी कहना है कि यूक्रेन रूस की चेतावनियों को नहीं मानेगा. 

यूक्रेन ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी से अपने परमाणु बिजली घरों की सुरक्षा के लिए मदद मांगी है. रूसी हमले की वजह से परमाणु खतरे की आशंका बढ़ गई है. आईएईए के महानिदेशक राफाएल ग्रोसी ने यूक्रेन के अनुरोध की पुष्टि की है लेकिन यह जानकारी नहीं दी है कि एजेंसी कैसे मदद कर सकती है. इससे पहले ग्रोसी ने खबर दी थी कि रूसी सेना ने झापोरिज्जिया के परमाणु बिजली घर को अपने कब्जे में ले लिया है. यह परमाणु बिजली घर यूक्रेन में सबसे बड़ा है. रूस और यूक्रेन दोनों ने इस बात की पुष्टि की है कि फिलहाल यह बिजलीघर सामान्य रूप से काम कर रहा है.

पोलैंड के एक शरणार्थी शिविर में पहुंच यूक्रेन की बच्ची
पोलैंड के एक शरणार्थी शिविर में पहुंच यूक्रेन की बच्चीतस्वीर: Beata Zawrzel/AA/picture alliance

यह भी पढ़ेंः यूक्रेनी शरणार्थियों के लिए यूक्रेन में मानवीय गलियारा

यूक्रेन से भागते लोग

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के मुताबिक अब तक यूक्रेन से 874,000 लोग देश छोड़ कर भागे हैं. एजेंसी की प्रवक्ता शाबिया मंटू का कहना है कि यह संख्या कुछ ही घंटों में 10 लाख को पार कर जाएगी. एक दिन पहले एजेंसी ने चेतावनी दी थी कि यह इस शताब्दी की सबसे बड़ी शरणार्थी समस्या बन सकती है.

यूक्रेन छोड़ कर गए लोगो में सबसे ज्यादा 454,000 लोग पोलैंड गए हैं. करीब 116,300 ने हंगरी और 79,300 लोगों ने मोल्दोवा का रुख किया है. इनके अलावा 69,000 लोग ने दूसरे यूरोपीय देशों और 67,000 लोगों ने स्लोवाकिया का रुख किया है. इस बीच यूक्रेन के बॉर्डर गार्ड ने देश छोड़ कर जाने की कोशिश करते 60 लोगों को गिरफ्तार किया है. यूक्रेन ने फिलहाल 18-60 साल की उम्र वाले पुरुषों के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है.

इस बीच जापान ने यूक्रेन से आ रहे शरणार्थियों को अपने यहां जगह देने की वादा किया है. जापानी प्रधानमंत्री फुमिया किशिदा ने पोलिश समकक्ष मातेउस मोरोविकी से टेलिफोन पर इस बारे में बात की है.

यूक्रेनी सैनिक धमाके के बाद जलते मकान के पास से गुजरता हुआ
यूक्रेनी सैनिक धमाके के बाद जलते मकान के पास से गुजरता हुआतस्वीर: Carlos Barria/Reuters

यह भी पढ़ेंः अब कीव में कोई भारतीय नहीं है

आर्थिक चोट

यूरोपीय संघ ने बुधवार को सात रूसी बैंकों को वैश्विक भुगतान की व्यवस्था स्विफ्ट से बाहर कर दिया. इनमें रूस का दूसरा सबसे बड़ा कर्ज देने वाले वीटीबी बैंक के साथ ही बैंक ओटक्रिटी, नोविकोमबैंक, प्रोम्सव्याज बैंक, रोसिया बैंक, सोवकोमबैंक और वीईबी शामील हैं. यूरोपीय संघ की तरफ से रूस पर लगाए जा रहे प्रतिबंधों की यह ताजा कड़ी है. यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला फॉन डेय लेयन ने का कहना है कि यूरोपीय संघ बिजली की तेजी से रूस के आर्थिक तंत्र, हाईटेक उद्योग और भ्रष्ट रईसों के खिलाफ भारी प्रतिबंधों की तीन लहरों को मंजूरी दी है.

यूरोपीय आयुक्त का कहना है, "यह हमारे संघ के इतिहास में सबसे बड़े प्रतिबंधों का नमूना है. प्रमुख रूसी बैंकों को स्विफ्ट नेटवर्क से बाहर करने का पुतिन और क्रेमलिन के लिए एक और साफ संदेश है." इस सूची में रूस के स्बरबैंग और गाजप्रोमबैक को शामिल नहीं किया गया है जिससे कि यूरोपीय संघ के देश रूसी गैस और तेल के लिए भुगतान कर सकें. 

इस बीच अमेरिका ने कहा है कि वह रूसी रईसों और उनके परिवार के लोगों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है.

कीव के करीब रूसी सैन्य गाड़ियों का मलबा
कीव के करीब रूसी सैन्य गाड़ियों का मलबातस्वीर: Serhii Nuzhnenko/AP/picture alliance

संयुक्त राष्ट्र आमसभा में वोटिंग

आपात स्थिति में बुलाई गई संयुक्त राष्ट्र की आमसभा में आज एक प्रस्ताव पर वोटिंग होगी जिसमें रूस से यूक्रेन के खिलाफ ताकत का इस्तेमाल तुरंत रोकने और अपनी सेना को देश से बाहर ले जाने की मांग की गई है. इसके साथ ही रूस के अपनी परमाणु हथियारों को हाई अलर्ट पर रखने की निंदा की गई है. 193 सदस्यों वाली आमसभा में मंगलवार को दूसरे दिन भी सदस्यों के भाषण चलते रहे. कुल 110 देशों ने इस मुद्दे पर बोलने के लिए समय मांगा था. आमसभा के प्रस्ताव बाध्यकारी नहीं होते लेकिन इनसे अंतरराष्ट्रीय रुझान का पता चलता है.

एनआर/आरपी (रॉयटर्स, एपी, एएफपी)