1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

नाशिक में ऑक्सीजन लीक के बाद 24 की मौत

२१ अप्रैल २०२१

देश में ऑक्सीजन की भारी कमी के संकट के बीच नाशिक में एक बड़ा हादसा हो गया है. एक कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन लीक हो जाने के बाद कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है.

https://p.dw.com/p/3sKTH
Indien Sauerstofftank Krankenhaus Nashik
तस्वीर: ANI/REUTERS

हादसा नाशिक के जाकिर हुसैन म्युनिसिपल अस्पताल में हुआ, जहां आजकल केवल कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है. अस्पताल में करीब 150 ऐसे मरीज भर्ती थे, जिन्हें या तो ऑक्सीजन लगातार दी जा रहा थी, या वे वेंटिलेटर पर थे. मरने वाले सभी मरीज वेंटीलेटर पर थे. अब तक आई खबरों में बताया जा रहा है कि अस्पताल में एक ऑक्सीजन टैंकर से रिसाव होने के बाद अस्पताल को मिलने वाली ऑक्सीजन की सप्लाई लगभग दो घंटों के लिए बंद हो गई थी. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि मरीजों तक जिस ऑक्सीजन की टंकी से ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही थी, उसी में से ऑक्सीजन का रिसाव होने लगा.

टोपे ने कहा कि हादसे की जांच की जा रही है लेकिन संभव है कि इसी रिसाव की वजह से मरीजों को ऑक्सीजन मिलने में जो रुकावट हुई, उसी के वजह से उनकी मौत हुई हो. सोशल मीडिया पर घटना के कई वीडियो चल रहे हैं जिनमें पूरे परिसर में गैस को फैलते हुए देखा जा सकता है.

रिसाव पर काबू पाने के लिए वहां दमकल वाहन भेजे गए और दमकल कर्मियों ने गैस पर पानी की बौछार की. रिसाव पर अब काबू तो पा लिया गया है लेकिन करीब 30 मरीजों को बचाने के लिए उन्हें दूसरे अस्पताल में भेज दिया गया है. राज्य सरकार ने मरने वालों के परिवारों के लिए पांच लाख रुपयों की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. महाराष्ट्र से ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों की जान जाने की खबरें पहले भी आई थीं, लेकिन इस तरह का हादसा पहली बार हुआ है.

इस समय पूरे देश में ऑक्सीजन की भारी कमी का संकट छाया हुआ है. दिल्ली में मंगलवार रात लगभग सभी बड़े अस्पतालों में सिर्फ कुछ घंटों की ऑक्सीजन बची थी, जिसकी वजह से ऑक्सीजन पर निर्भर सैकड़ों मरीजों की जिंदगी दांव पर लगी हुई थी. सुबह होने तक किसी तरह इन अस्पतालों तक ऑक्सीजन पहुंचाई गई और लोगों की जान बचा ली गई.

 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी