हैम्बर्ग के सामने चुनौती
१२ मई २०१४दूसरी लाइन की बुंडेसलीगा में खेलने वाली टीम पाडरबॉर्न ने सीजन के आखिरी गेम में 2-1 से आलेन को हराते हुए पहले बुंडेसलीगा में जगह बना ली है. मारियो व्रानचिच के 21वें मिनट के गोल ने मैच की दिशा तय कर दी. इससे पहले भी व्रानचिच ने ही 14वें मिनट में स्कोर एक एक किया था. आलेन टीम को शुरुआती बढ़त हासिल करने का फायदा नहीं हुआ.
दूसरे बुंडेसलीगा में तीसरे नंबर की टीम ग्रॉएथर फुर्थ ने सांडहाउसेन की टीम को 2-0 से हराया. अब टीम को पहले बुंडेसलीगा की 16वें नंबर वाली टीम हैम्बर्ग से खेलना है. दो लेग वाले ये मैच हैम्बर्ग में 15 मई को और फुर्थ में 18 मई को खेले जाएंगे.
बुंडेसलीगा सीजन के आखिरी दिन विजेता बायर्न म्यूनिख को खिताब दिया गया. 51वें बुंडेसलीगा सीजन में बायर्न पूरे समय आगे रहा. पुराने हो चुके नए कोच पेप गुआर्दिओला के साथ टीम चैंपियंस लीग के फाइनल में तो नहीं पहुंच सकी, लेकिन बुंडेसलीगा और जर्मन कप जरूर अपने नाम कर लिया.
सीजन की शुरुआत में तो बायर्न की टीम धुआंधार तरीके से आगे बढ़ी और तेजी से हैम्बर्ग का लगातार नहीं हारने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. लेकिन 24वां खिताब जीतने के बाद टीम एकदम ढीली पड़ गई और चैंपियंस लीग में उन्हें अपना फॉर्म ढूंढने में मुश्किल हुई. सेमीफाइनल में रियाल मैड्रिड से हारना कोच गुआर्दिओला के लिए निश्चित ही बुरा अनुभव था, लेकिन वह जीत के माहौल को खराब नहीं करना चाहते थे. उन्होंने मारियन प्लाट्ज पर फैन्स से कहा, "मुझे अपनी अपनी टीम पर बहुत गर्व है और हमें आप पर."
एएम/एमजी (डीपीए, रॉयटर्स)