1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हेज़ल हुई लक्ष्मी और हेनरी बलराम

२५ सितम्बर २००९

प्रिटी वुमन जूलिया रॉबर्ट्स इन दिनों शूटिंग के सिलसिले में भारत आई हुई हैं. वे गुरुवार को पटौदी आश्रम में धर्मगुरुओं से मिली. उनके बच्चों के नाम लक्ष्मी, गणेश, कृष्ण बलराम रखने की सलाह स्वामी धरम देव ने उन्हें दी.

https://p.dw.com/p/JoRa
प्रिटी वुमन जूलिया रॉबर्ट्सतस्वीर: AP

हेज़ल के लिये लक्ष्मी, फिनीयस के लिये कृष्ण और हैनरी के लिये बलराम ये नाम जूलिया रॉबर्ट्स के तीनों बच्चों के लिये पटौदी आश्रम के स्वामी धरम देव ने रखे हैं.

हॉलीवुड अदाकारा जुलिया रॉबर्ट्स 17 सितंबर से भारत में हैं. वे ईट, प्रे एंड लव इस फ़िल्म की शूटिंग के लिये भारत आई हुई हैं.

पटौदी आश्रम में

इस दौरान पटौदी गांव में उन्हें देखने के लिये गांववालों का मजमा लग गया. चूंकि वे मीडिया से बातचीत नहीं करना चाहती इसलिये अख़बार, टीवी चैनलों के लोग स्थानीय निवासियों से पूछताछ कर रहे हैं.आश्रम हरि मंदिर के स्वामी धरम देव ने बताया कि "वह मेरा आशिर्वाद लेने आईं थीं, मैंने उनसे कहा कि वे भारत की संस्कृति के बारे में अच्छी बाते जाने. साथ ही कहा कि आपके बच्चों के नाम नए होने चाहिये. हेज़ल और फिनैक्स अब लक्ष्मी और गणेश होंगे. उन्होंने मुझसे वादा किया है कि वे भारतीय संस्कृति के बारे में सीखने की अच्छे से कोशिश करेंगी."

ईट प्रे लव

पटौदी आश्रम 25 एकड़ में फैला हुआ है और यहां संस्कृत सिखाई जाती है. लड़के और लड़कियों के लिये होस्टल हैं और एक अस्पताल के साथ वृद्धाश्रम भी है. ताकि मीडिया के लोग शूटिंग के दौरान वहां न आएं इसलिये यहां भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

"ईट प्रे लव" फिल्म की शूटिंग का एक हिस्सा इटली में शूट किया गया है जबकि आध्यात्मिक हिस्सा भारत में शूट किया जा रहा है. यह किताब एलिज़ाबेथ गिलबर्ट की बेस्ट सेलर किताब 'ईट प्रे लव' पर आधारित है. क्रिकेटर नवाब मंसूर अली ख़ान पटौदी इसी गांव के हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ आभा मोंढे

संपादनः एम गोपालकृष्णन