हम हैं नए, फुटबॉल स्टीकर क्यों हो पुराना
स्विट्जरलैंड की स्पोर्ट्स मैगजीन चुट्टी हेफ्टली ने फीफा वर्ल्ड कप के लिए फुटबॉलरों के नए स्टीकर निकाले हैं. इनमें न सिर्फ खिलाड़ियों के हावभाव की हुबहू नकल है, बल्कि उन्हें देखकर हंसी भी आती हैं.
थोमस मुलर
कोलोन के कार्टूनिस्ट रॉनी हाइमन ने जर्मनी की नेशनल फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों और ट्रेनर योआखिम लोएव के चेहरे के भाव को अपनी पेंसिल से उकेरा है. कार्टूनिस्ट ने बायर्न म्यूनिख के स्ट्राइकर थोमस मुलर का स्टीकर बनाया है जिसमें वह अपना सिर खुजला रहे हैं. मुलर अकसर इंटरव्यू देते वक्त अपना सिर खुजलाते हैं.
मोहम्मद सालाह
मिस्र की टीम में राइटविंगर खिलाड़ी और लिवरपूल फुटबॉल क्लब के इस स्टार का कार्टून किसी गोलमटोल बिल्ली की तरह बनाया गया है. रूसी कार्टूनिस्ट ओल्गा लिसेनकोवा को मोटे और भारी जानवर बनाना पसंद है. वह अपने कार्टून को कभी सुपरमैन का कॉस्ट्यूम तो कभी एस्ट्रोनॉट सूट पहना देती हैं.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
2016 में रोनाल्डो की मूर्ति को उन्हीं के शहर मडेरा में लियोनेल मेसी के फैन्स ने तोड़कर गिरा दिया था. इटली के कार्टूनिस्ट होसे साला को यहीं से कार्टून बनाने की प्रेरणा मिली. उनका कहना है कि उन्होंने तब सोचा कि रोनाल्डो का इलस्ट्रेशन उतना ही अच्छा बनेगा जैसे वे खुद हैं. इस पुर्तगाली स्टार को सुपरनैचुरल लाइट में दिखाया गया है.
हैरी केन
ब्रिटेन की टीम इस खिलाड़ी की बड़ी-बड़ी आंखें देखकर लगता है मानो वे डिज्नी के कैरक्टर हों. एनिमेटेड फिल्म और टीवी ऐड बनाने वाले स्विट्जरलैंड के मोशन डिजाइनर नील स्टबिंग्स को हैरी केन के चेहरे के यही हावभाव पसंद आए और उन्होंने अपने स्टीकर में स्ट्राइकर हैरी केन की बड़ी आंखों पर फोकस किया.
लियोनेल मेसी
पांच बार सर्वश्रेष्ठ यूरोपीय फुटबॉलर बालों डे ओर चुने जा चुके अर्जेंटीना के इस स्टार खिलाड़ी को ब्रिटिश इलस्ट्रेटर एंडी टकर ने अर्जेंटीना के झंडे से सजा दिया है. टकर के कार्टून में फोकस बालों, कानों या दाड़ी पर होता है. क्या मेसी इस कार्टून में "स्टार ट्रैक" सीरिज के मिस्टर स्पॉक जैसे नहीं लग रहे हैं?
केविन दे ब्रायन
बेल्जियम और मैनचेस्टर सिटी के इस मिडफिल्डर ने जब खेल में फुर्ती लाई, तो कोई नहीं रोक पाया. कार्टूनिस्ट कॉन्सटाटिन सनरबर्ग ने खिलाड़ी के तेजी से भागते कदमों को अपनी इलस्ट्रेशन में उतारा है. कार्टून में खिलाड़ी के चेहरे की बनावट को हुबहू उकेरा गया है.
पाउल पोग्बा
फ्रांस की नेशनल टीम और मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ी पोग्बा का कार्टून कॉमिक बुक स्टाइल में बनाया गया है और उन्हें नीले रंग से रंगा गया है. स्विट्जरलैंड के इलस्ट्रेटर पाट्रिक ग्राफ ने इस कॉमिक स्टाइल कार्टून में पोग्बा का कोट भी रखा है जिसमें वे खिलाड़ियों को निर्देश देते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट: सिल्के वुंश/वीसी