1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्पेन ग्रां प्री में माल्दोनादो की जीत

१३ मई २०१२

वेनेजुएला के पास्टर माल्दोनादो स्पेन ग्रां प्री जीते. विलियम्स को आठ साल में मिली पहली जीत. स्पेन के फर्नांदो अलोंसो दूसरे स्थान पर रहे. लुइस हैमिल्टन को मिला दंड, खोई पोल पोजिशन.

https://p.dw.com/p/14ug2
तस्वीर: picture-alliance/dpa

माल्दोनादो ने पोल पोजीशन से शुरुआत की . 66 लैप में हुई सारी रेस के दौरान उन्होंने अपनी एकाग्रता बनाए रखी और फरारी के स्पेनी पाइलट अलोंसो की चुनौती का सामना किया तथा अंत में 3.1 सेकंड की बढ़त से काटालुन्या सर्किट पर रेस जीत ली. इस जीत के साथ पास्टर माल्दोनादो फॉर्मूला वन की ग्रां प्री जीतने वाले वेनेजुएला के पहले ड्राइवर बन गए हैं. विलियम्स के लिए यह 114वीं जीत रही लेकिन 2004 में ब्राजील ग्रां प्री के बाद पहली जीत थी.

अलोंसो के बाद तीसरे स्थान पर लोटस के किमी राइकोनेन आए जो माल्डोनाडो से 3.8 सेकंड पीछे थे जबकि उन्हीं के टीम के रोमैं ग्रोजां चौथे स्थान पर आए. एक नियम तोड़ने के कारण पोल पोजीशन से अंतिम स्थान पर खिसका दिए गए मैकलारेन टीम के लुइस हैमिल्टन आठवें स्थान पर आए.

Formel 1 GP Spanien Sebastian Vettel
पिछड़े फेटलतस्वीर: picture-alliance/dpa

साउबर के लिए रेस में हिस्सा ले रहे कामुई कोबायाशी पांचवे स्थान पर रहे तो दो बार से फॉर्मूला वन के चैंपियन सेबाश्चियन फेटल छठे स्थान पर आए. हैमिल्टन टीम के साथी जेंसन बटन को पीछे छोड़ा जो 9वें स्थान पर रहे, जबकि फोर्स इंडिया के ड्राइवर निको हल्केनबर्ग 10वें स्थान पर रहे और अंतिम दो प्वाइंट बटोरने में कामयाब रहे.

दो बार फॉर्मूला वन चैपियन रहे अलोंसो ने अपने देसी प्रशंसकों को फौलादी रेस दिखाई और माल्दोनादो के दबाव के बावजूद अंदर की लाइन पर बने रहे. लेकिन माल्दोनादो को पछाड़ने में वे कामयाब नहीं हो सके. हैमिल्टन का पहला स्टॉप बहुत ही खराब रहा, जबकि उनका क्रू तेजी से टायर बदलने में विफल रहा. दूसरे राउंड के स्टॉप के बाद वे पांचवे स्थान पर पहुंच गए जब माल्दोनाडो ने अलोंसो के ऊपर बढ़त ले ली और राइकोनेन ग्रोजां को पीछे छोड़ दिया.

माल्दोनादो का तीसरा स्टॉप बहुत अच्छा नहीं रहा और उन्होंने महत्वपूर्ण समय गंवाया. वे राइकोनेन के पीछे लौटे जिन्होंने अलोंसो के तीसरे स्टॉप के बाद लीड ले ली थी. 47वें लैप में माल्दोनादो ने राइकोनेन को पीछे छोड़ दिया और एक लैप बाद अलोंसो ने राइकोनेन से आगे बढ़कर चोटी पर बने रहने और जीत की कोशिश की. लेकिन अंत तक दूसरे स्थान पर ही बने रहे. इस सर्किट पर अलोंसो सिर्फ एक बार 2006 में जीते हैं जबकि दो बार वे दूसरे नंबर पर रहे हैं. जर्मनी के मिषाएल शूमाखर 14वें लैप के बाद ही रेस से बाहर निकल गए. यह तीसरा मौका है जब वे रेस पूरा नहीं कर पाए हैं.

एमजे/एएम (एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी