1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीरिया में नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति

३ अप्रैल २०११

सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद ने अदेल सफर को प्रधानमंत्री नियुक्त किया. सफर पिछले हफ्ते इस्तीफा देने वाली सरकार में कृषि मंत्री थे. दौमा में सरकारी कार्रवाई में मारे गए 8 लोगों के अंतिम संस्कर में हजारों लोग उमड़े.

https://p.dw.com/p/10mji
तस्वीर: dapd

असद ने कहा कि सफर दो दिनों में अपने मंत्रिमंडल का एलान कर देंगे. राष्ट्रपति ने देश में हो रहे व्यापक प्रदर्शनों के बीच मंगलवार को नाजी अल-ओतारी सरकार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि देश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अब तक 60 लोगों की मौत हुई है.

सीरिया में सरकार के पास बहुत कम अधिकार होते हैं. देश की सत्ता पर असद, उनके परिवार और उनके सुरक्षा तंत्र का ही दबदबा है. सफर सत्ताधारी बाथ पार्टी के सदस्य हैं और उन्होंने सीरिया और फ्रांस में पढ़ाई की है. वह 1997 से 2000 तक दमिश्क के कृषि महाविद्यालय के डीन रहे हैं. बाद में उन्हें यूनिवर्सिटी में बाथ पार्टी का महासचिव बनाया गया.

सरकार के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों पर बुधवार को अपने पहले बयान में असद ने कहा कि जीवन स्तर को बेहतर बनाने की जनता की मांग जायज है. उन्होंने पिछले छह साल में हजारों सीरियाई लोगों को विस्थापित करने वाले जल संकट को सुलझाना भी अपनी प्राथमिकता बताया. लेकिन उन्होंने दमन के आरोपों और राजनीतिक आजादी की मांगों को खारिज किया. सीरिया में 1963 से बाथ पार्टी राज कर रही है.

Tote bei den Protesten in Latakia Syrien NO FLASH
मारे गए लोगों की अंतिम यात्रा में हजारों की भीड़ उमड़ीतस्वीर: picture-alliance/dpa

उधर रविवार को दौमा शहर में सरकारी कार्रवाई में मारे गए आठ लोगों के अंतिम संस्कार में हजारों की भीड़ उमड़ी. एक चश्मदीद ने बताया, "लोग दुखी हैं. जिन परिवारों के सदस्य मारे गए हैं, हम उनके साथ एकजुटता से खड़े हैं. उनके बलिदान के सम्मान की खातिर हम विरोध जारी रखेंगे." शुक्रवार को कार्रवाई के दौरान मारे गए इन लोगों को अंतिम विदाई देने के लिए आसपास के शहरों से भी लोग आए. एहतियात के तौर पर दुकानें बंद रखी गईं. एक स्थानीय निवासी ने बताया, कोई सरकार नहीं है. कुछ स्वयंसेवक ही ट्रैफिक को संभालने में मदद कर रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम