साझा बाजार से यूरोप को अरबों का फायदा
८ मई २०१९ब्रिटेन यूरोपीय संघ का साझा बाजार छोड़ने की जद्दोजेहद में लगा है तो यूरोपीय संसद के चुनावों से दो हफ्ते पहले बैर्टल्समन फाउंडेशन के सर्वे में इसके लाभों का सबूत मिलता है. यूरोपीय संघ में साझा बाजार बनाने से नागरिकों की आय पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. सर्वे के अनुसार जर्मनी में प्रति व्यक्ति आय में सालाना 1046 यूरो का इजाफा होता है तो यूरोप में ये औसत 840 यूरो है.
फायदे के बावजूद सर्वे के नतीजे बताते हैं कि यूरोपीय संघ के सभी 28 सदस्य देशों को ये फायदा समान रूप से नहीं होता. बैर्टल्समन फाउंडेशन के प्रमुख आर्ट दे गॉएस के अनुसार, "हर कोई समान रूप से लाभान्वित नहीं होता लेकिन इसमें सबका फायदा होता है." उन्होंने साझा बाजार को यूरोप की समृद्धि का सबसे बड़ा कारक बताया. सर्वे के लेखकों का मानना है कि यूरोप में 1993 से लागू साझा बाजार के कारण सकल उत्पादन में सालाना 420 अरब यूरो की वृद्धि होती है.
सबसे बड़ा देश, ज्यादा लाभ
जर्मनी यूरोपीय संघ का सबसे बड़ा सदस्य देश है, आबादी के लिहाज से भी और अर्थव्यवस्था के लिहाज से भी. यूरोप के घरेलू व्यापार में साझा बाजार के कारण उसका फायदा भी सबसे बड़ा है. सर्वे के अनुसार जर्मनी को साझा बाजार के कारण होने वाला लाभ 86 अरब यूरो के बराबर है. लाभ पाने वाले देशों में खासकर वे देश और इलाके शामिल हैं, जहां का उद्योग निर्यात आधारित उद्योग है.
जर्मनी में इसका सबसे ज्यादा फायदा देश के सबसे बड़े प्रांत नॉर्थ राइन वेस्टफेलिया को होता है जिसकी आय सालाना 18.8 अरब यूरो बढ़ती है. दूसरे नंबर पर दक्षिणी राज्य बवेरिया है जिसे साझा बाजार से 15.4 अरब यूरो की सालाना आय होती है. पूर्वी हिस्से के ब्रांडेनबर्ग या मैक्लेनबुर्ग जैसे राज्य जहां की औद्योगिक संरचना उतनी मजबूत नहीं है, वहां प्रति व्यक्ति आय करीब 700 यूरो ही बढ़ती है.
स्विट्जरलैंड है अनोखी मिसाल
आबादी के कारण कुल फायदा पाने में जर्मनी जरूर सबसे आगे है लेकिन प्रति व्यक्ति फायदे के मामले में वह बीच में है. सबसे आगे स्विट्जरलैंड है जो यूं तो यूरोपीय संघ का सदस्य नहीं है, लेकिन वह विभिन्न समझौतों के जरिए साझा बाजार का हिस्सा है. स्विट्जरलैंड की प्रति व्यक्ति सकल आय में साझा बाजार के कारण सालाना सबसे ज्यादा करीब 2914 यूरो की वृद्धि होती है.
दूसरे नंबर पर लक्जमबर्ग की सालाना 2834 यूरो प्रति व्यक्ति आय है जबकि तीसरे नंबर पर 1894 यूरो के साथ आयरलैंड है. साझा बाजार से लाभ पाने वाले 10 प्रमुख देशों में जर्मनी के अलावा बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड्स और फ्रांस भी हैं. स्पेन, पुर्तगाल या ग्रीस जैसे देशों को प्रतिस्पर्धी उद्योग नहीं होने के कारण उतना लाभ नहीं मिल पाता है. उनकी आय में इजाफा मात्र 600 से 400 यूरो प्रति व्यक्ति है.
साझा बाजार का लाभ
साझा बाजार का मतलब होता है ऐसा बाजार में जिसमें बाधाएं न हों. यूरोप के देशों ने साझा बाजार बनाकर सीमाओं और शुल्कों की बाधाओं को तोड़ दिया है. आय में वृद्धि की वजह कस्टम और दूसरी नौकरशाही बाधाओं का नहीं होना है जिससे व्यापार बढ़ता है. इसके अलावा कारोबार को प्रतिस्पर्धा से भी फायदा होता है. प्रतिस्पर्धा का असर उत्पादन और कीमतों पर पड़ता है, ट्रांसपोर्ट पर खर्च घटता है.
सर्वे के लेखकों का कहना है कि साझा बाजार में सकल आय और समृद्धि बढ़ाने की अभी और भी बहुत संभावनाएं हैं. खासकर ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में नहीं रहने पर बैंकिंग और सर्विस सेक्टर में कारोबार बढ़ाने की संभावना है. सर्वे के लिए फाउंडेशन के डोमिनिक पिनाटू और ससेक्स यूनिवर्सिटी के जोर्दानो मियोन ने यूरोस्टैट और यूनएन के आंकड़ों की मदद से ईयू के 28 देशों में आय में बढ़ोत्तरी का अनुमान लगाया है.
रिपोर्ट: महेश झा (डीपीए)