1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शी जिनपिंग के दौरे से यूरोप को क्या मिला?

८ मई २०२४

चीन के राष्ट्रपति ने दो दिन के दौरे के बाद मंगलवार की शाम फ्रांस से विदाई ली. विदेश नीति में किसी बड़ी छूट का एलान किए बगैर वह अगली मंजिल पर पहुंच गए. कारोबार और यूक्रेन पर चीन को मनाने में यूरोप को कितनी सफलता मिली?

https://p.dw.com/p/4fcze
पेरिस के एलिसी पैलेस में शी जिनपिंग का स्वागत करते इमानुएल माक्रों
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पांच साल बाद यूरोप के दौरे पर आए हैंतस्वीर: Kiran Ridley/Getty Images

फ्रांस के दक्षिण-पश्चिमी पिरेने इलाके के पहाड़ों पर दोपहर का भोजन कराने के बाद राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगिटे ने शी जिनपिंग और उनकी पत्नी पेंग लियुआन को स्थानीय एयरपोर्ट पर विदाई दी.

इससे एक दिन पहले पेरिस में भी फ्रांस ने जिनपिंग के स्वागत में काफी गर्मजोशी दिखाने की कोशिश की थी. पिरेने के दौरे की योजना भी "दोस्ताना और खुलकर बात करने" के लिए ही बनी थी. फ्रेंच प्रेसिडेंसी से जुड़े एक करीबी सूत्र ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि माक्रों भविष्य में कारोबार और यूक्रेन के मुद्दे पर जिनपिंग को अपना संदेश देने के लिए माहौल तैयार करना चाहते थे.

प्रोटोकॉल से बाहर जाकर निजी रिश्तों के बलबूते थोड़ा ज्यादा हासिल करने की माक्रों की कोशिश हमेशा कारगर नहीं होती. बर्फ से ढंकी चोटियों के नीचे पारंपरिक नर्तकों का नाच देखने के बाद दोनों राष्ट्रपति और उनकी पत्नियों ने स्थानीय हैम, लैंब, चीज और ब्लूबेरी पाइ का लुत्फ उठाया.

पिरेने में पारंपरिक नर्तकों के साथ चीन और फ्रांस के राष्ट्रपति
विश्लेषकों का कहना है कि पिरेने में मुलाकात का मकसद खुल के बात करना थातस्वीर: LAURENT DARD/MAXPPP/IMAGO

शॉल्त्स का चीन दौराः क्या जिनपिंग पर दबाव डाल पाएंगे जर्मन चांसलर

शी ने कहा कि वह इस हैम का थोड़ा प्रचार करेंगे और उन्होंने चीज की भी तारीफ की. माक्रों ने शी को पिरेने में बना एक ऊनी कंबल, टूअर डे फ्रांस की साइक्लिंग जर्सी और दक्षिण-पश्चिमी इलाके की ब्रैंडी आर्मान्याक भेंट दी. शी जिनपिंग के पूरे दौरे पर माक्रों कारोबारी असंतुलन घटाने के लिए दबाव बनाते रहे. वह चीन में यूरोपीय कंपनियों के लिए ज्यादा मौके और चीनी निर्यातकों की सब्सिडी कम करवाना चाहते हैं. इसके साथ ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन के मामले में दबाव बढ़ाना उनके एजेंडे में था.

कारोबारी समस्या का समाधान

शी जिनपिंग ने कहा कि कारोबारी संघर्ष पर वह उच्च स्तर की और बातचीत का स्वागत करेंगे. हालांकि, उन्होंने इससे इनकार किया कि चीन की "जरूरत से ज्यादा क्षमता समस्या" है. ऐसे में बातचीत से हासिल होने वाली प्रगति पर संदेह बना हुआ है.

पांच साल बाद यूरोप आए शी क्या हासिल करना चाहते हैं?

चीनी सेमीकंडक्टर ने बढ़ाई यूरोप और अमेरिका की चिंता

फ्रांस और चीन की कंपनियों में सोमवार को कुछ करारों पर सहमति हो गई. इनमें ऊर्जा से लेकर फाइनेंस और ट्रांसपोर्ट तक के करार हैं. हालांकि, ज्यादातर करार सहयोग या फिर साथ में काम करने पर दोबारा प्रतिबद्धता जताने के ही हैं. थिंकटैंक इंस्टीट्यूट मोंतान्ये के माच्यू दुखाते का कहना है, "शी फ्रेंच वार्ताकारों को सद्भावना का संकेत देने में अटल थे, लेकिन ज्यादा महत्व रखने वाले मुद्दों पर बड़ी छूट लेकर नहीं आए थे."

मुलाकात का विजेता कौन

कृषि के मामले में थोड़ी प्रगति हुई है. चीन ने सूअर से मिलने वाले प्रोटीन फीड के साथ ही पोर्क के बेकार हिस्से के आयात को तुरंत मंजूरी दे दी है. फ्रांस में सूअर के मांस का उत्पादन करने वालों को इससे पोर्क का निर्यात 10 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि, शी की यात्रा के दौरान एयरबस के विमानों की खरीद का ऑर्डर मिलने की यूरोपीय उम्मीद पूरी नहीं हो सकी. दोनों पक्ष सिर्फ सहयोग बढ़ाने पर ही रजामंद हुए.

एक यूरोपीय राजनयिक का कहना है कि इस दौरे में "विजेता" शी रहे. शी ने 'दुनिया के शासक' के तौर पर अपनी छवि मजबूत की, जबकि पश्चिमी देश उनसे यूक्रेन में यूरोपीय समस्याओं को सुलझाने की गुहार लगाते रह गए."

ब्रसेल्स से थिंक टैंक ईसीआईपीई के निदेशक होसुक ली माकियामा का कहना है कि यह दौरा कारोबार में बड़ी प्रगति के लिए नहीं, बल्कि नीतियों के लिए कुछ जगह बनाने के लिए था. इनकी जरूरत नवंबर में अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत के बाद पड़ सकती है.

पेरिस के एलिसी पैलेस में बैठक के बाद फ्रांस और चीन के राष्ट्रपति साथ में यूरोपीय संघ की प्रमुख भी हैं
फ्रांस में शी जिनपिंग ने फ्रेंच राष्ट्रपति और यूरोपीय संघ के बड़े अधिकारियों से मुलाकात कीतस्वीर: Gonzalo Fuentes/REUTERS

माक्रों का अंदाज

फ्रेंच राष्ट्रपति अपने समकक्षों से बड़ी गर्मजोशी के साथ मिलते हैं. इसमें उन्हें पकड़ना, गले लगाना, आंखों से इशारा करना या पीठ पर थपकियां देना सब शामिल है. हालांकि, शी के साथ यह सब करने का उन्हें मौका नहीं मिला.

दोनों जोड़े पेरिस से अलग विमानों में गए और एयरपोर्ट से पहाड़ों तक का सफर भी अलग कारों में हुआ. शी को पिरेने का न्यौता ट्रंप को 2017 की बास्टिल डे परेड और रूसी राष्ट्रपति पुतिन को ब्रेगांसूं के किले में गर्मी की छुट्टी के न्यौते जैसा ही महसूस हो रहा था.

यूरोपीय संसद में फ्रेंच सोशलिस्टों का नेतृत्व करने वाले राफायल ग्लुक्समान ने आरटीएल रेडियो से बातचीत में कहा कि माक्रों पांच साल तक व्लादिमीर पुतिन पर ब्रेगांसू के किले में सौहार्द की अपनी आत्ममुग्धता वाली कूटनीति आजमाते रहे. आखिर में इसका अंत यूक्रेन पर हमला और हमारी लोकतंत्र के लिए खतरे से हुआ."

27 सदस्यों वाले यूरोपीय संघ का 2023 में चीन के साथ व्यापार घाटा 292 अरब डॉलर रहा. यह एक साल पहले के 397 अरब यूरो के व्यापार घाटे से काफी कम है, फिर भी दूसरे सबसे ऊंचे स्तर पर है. मंगलवार को जब माक्रों ने शी को ब्रैंडी भेंट की, तो फ्रांस के ब्रैंडी निर्माता बड़ी उम्मीदों से उसे देख रहे थे. एक सूत्र ने बताया कि चीन शायद फ्रांस की ब्रैंडी कोन्याक पर टैक्स या कस्टम ड्यूडी नहीं लगाएगा. हालांकि, शी ने इस दौरे पर कोई सार्वजनिक बयान इस मामले में नहीं दिया.

बेलग्रेड के एयरपोर्ट पर शी जिनपिंग का स्वागत
मंगलवार की शाम शी जिनपिंग फ्रांस से सर्बिया आएतस्वीर: Slobodan Miljevic/Serbia Government/Handout/picture alliance

शी के लिए आगे का सफर

मंगलवार की शाम शी फ्रांस से सर्बिया के लिए रवाना हुए. बुधवार सुबह उनका स्वागत करने के लिए राजधानी बेलग्रेड में हजारों लोग हाथ में झंडे लेकर खड़े थे. यहां उन्होंने राष्ट्रपति आलेक्सांद्र वुचिच से मुलाकात की. वुचिच ने शी के दौरे को ऐतिहास बताया है और उम्मीद जताई है कि दोनों देशों के मजबूत संबंध नई ऊंचाइयां छुएंगे. दोनों नेताओं ने आपसी कारोबार बढ़ाने पर चर्चा की है. सर्बिया और आसपास के बाल्कन देशों में पिछले कुछ सालों में चीन ने अरबों यूरो का निवेश किया है. 

शी का सर्बिया दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है, जब बेलग्रेड पर नाटो और सेना की बमबारी में चीनी दूतावास को बहुत नुकसान पहुंचने की 25वीं बरसी मनाई जा रही है. इस हमले में कई लोगों की मौत भी हुई थी. बाद में अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने इस घटना के लिए चीन से माफी मांगी थी.

सर्बिया से बुधवार को ही शी बुडापेस्ट के लिए रवाना हो गए. हंगरी यूरोप के उन चुनिंदा देशों में है, जिसने यूक्रेन युद्ध के दौर में भी रूस के साथ अपने संबंध बिगाड़े नहीं है. पांच साल के बाद यूरोप के दौरे पर आए शी की यात्रा यहीं पूरी होगी और फिर वह वतन लौट जाएंगे.

एनआर/वीएस (रॉयटर्स, एएफपी)