शाल्के चैंपियंस लीग के प्री क्वॉर्टर फाइनल में
२५ नवम्बर २०१०जर्मनी की प्रीमियर लीग में वैर्डर ब्रेमेन को 4-0 से हराने के चार दिन बाद शाल्के ने अपना जलवा फ्रांसीसी क्लब ओलंपिक लियों के खिलाफ भी दिखाया और घरेलू मैदान पर उसे 3-0 से पटकनी दी. इसके साथ ही वह समय से पहले ही प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने वाली चोटी की 16 टीमों में शामिल हो गया. उसे ग्रुप के दूसरे मैच का भी लाभ मिला जिसमें इस्राएल के हापोएल तेल अवीव ने पुर्तगाल के क्लब वेनेफीसा लिसबन को 3-0 से हरा दिया.
बुंडेसलीगा में अब तक खेले गए 13 मैचों में 6 हारकर तालिका में अंतिम स्थानों पर चल रही शाल्के की टीम ने अपना अंतिम मैच जीत कर स्टार ट्रेनर फेलिक्स मगाथ को कुछ राहत दी है. लियों को हराने के बाद मगाथ ने कहा, "यह एक अच्छी भावना है, क्योंकि सप्ताहों तक हमें लोगों ने मृत घोषित कर दिया था और अब हम अगले साल भी चैंपियंस लीग में खेलेंगे." मगाथ ने अपने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा, "खासकर पहले 30 मिनट मुझे बहुत अच्छे लगे. यह दिखाता है कि हम लगातार बेहतर होते गए. अब हमें बुंडेसलीगा में भी यही दिखाना होगा."
हाफ टाइम से पहले ही जेफरसन फरफान ने 13वें मिनट में और क्लास यान हुंटेलार ने 20 वें मिनट में गोल कर शाल्के की स्थिति मजबूत कर दी. बायर्न म्यूनिख के विपरीत शाल्के ने अपने खेल में हाफ टाइम के बाद भी बढ़त बनाए रखी और खेल खत्म होने के दो मिनट पहले हुंटेलार ने एक और गोल कर शाल्के को 3-0 की जीत दिला दी.
शाल्के के ग्रुप में अब 10 अंक हैं और बेनेफीसा के साथ अपने छठे मैच में वह ग्रुप में चोटी पर रह सकता है. इसके अलावा प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने के कारण कम से कम 40 लाख यूरो की आमदनी भी तय है. हार के बावजूद लियों भी प्री क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गया है.
शाल्के के विपरीत वैर्डर ब्रेमेन के लिए दिन बहुत ही खराब रहा. बुंडेसलीगा में भी ट्रेनर थोमास शाफ की टीम की स्थिति अच्छी नहीं है. शाल्के से हार से पस्त खिलाड़ी टोटेनहैम हॉटस्पर के खिलाफ भी कोई कारनामा नहीं दिखा पाए और हाफ टाइम में 0-2 से पिछड़ने के बाद अंततः 0-3 से मैच गंवा बैठे. पांच खेलों के बाद ब्रेमेन के सिर्फ 2 अंक हैं और वह ग्रुप में सबसे नीचे है. उसका अंतिम मुकाबला ट्वेंटे एनशेडे के खिलाफ है, लेकिन उसके नतीजे इस तथ्य को नहीं बदलेंगे कि ब्रेमेन चैंपियंस लीग और यूरोप कप से बाहर हो गया है. इस ग्रुप से टोटेनहैम और इंटर मिलान का प्री क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचना तय हो गया है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: वी कुमार