विदेशी धरती पर देसी हीरो का जलवा
प्रभाकर शरण की कहानी पूरी फिल्मी नजर आती है. बिहार के छपरा से उन्होंने लातिन अमेरिकी देश कोस्टा रिका तक का सफर तय किया है. वहां उन्होंने बॉलीवुड स्टाइल स्पैनिश फिल्म बनाई.
बॉलीवुड में स्पैनिश तड़का
‘एनरेदादोस: ला कनफुसियोन’ को लैटिन अमेरिका की ऐसी पहली फिल्म है जो बॉलीवुड मसाला स्टाइल में बनी है. फिल्म में रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और गाने सभी कुछ है, लेकिन स्पैनिश तड़के के साथ.
देसी हीरो
इसमें हीरो का किरदार निभाने वाले प्रभाकर शरण भारतीय मूल के हैं. बिहार से संबंध रखने वाले प्रभाकर के लिए यह फिल्म उनका सपना है और इसके जरिए वह बॉलीवुड और लैटिन अमेरिका के बीच एक पुल बनाना चाहते हैं.
बॉलीवुड ने किया मायूस
प्रभाकर ने बॉलीवुड में भी किस्मत आजमाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने कोस्टा रिका का रुख किया. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्में कोस्टा रिका में रिलीज कराईं. लेकिन एक्टर बनने की तमन्ना उनके दिल में बनी रही.
दमदार कास्ट
इस फिल्म में प्रभाकर के साथ नैंसी डोबलेस नजर आईं जो कोस्टा रिका की जानी-मानी टीवी अभिनेत्री हैं. इसके अलावा कोस्टा रिका के मशहूर कॉमेडियन मारियो चेकऑन ने भी इस फिल्म में एक अहम रोल किया.
भरपूर एक्शन
फिल्म में विलेन की भूमिका में अमेरिकी प्रोफेशल रेसलर स्कॉट स्टाइनर को लिया गया. तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन रहे स्टाइनर फिल्म में मारधाड़ करते नजर आए.
खिलाड़ी निर्देशक
इस फिल्म को आशीष मोहन ने निर्देशित किया है. इससे पहले वह अक्षय कुमार स्टारर 'खिलाड़ी 786' और अरशद वारसी की 'वेलकम टू कराची' का निर्देशन कर चुके हैं. वह ब्लैकमेल, गोलमाल, गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल3 और सनडे जैसी फिल्मों के अस्टिटेंट डायरेक्टर भी रहे हैं.
मजाक भी उड़ा
प्रभाकर का कहना है कि जब कोस्टा रिका में उन्होंने यह फिल्म बनानी शुरू की तो लोगों ने उनका मजाक उड़ाया, लेकिन पूरी टीम की मेहनत को देखते हुए लोगों ने धीरे धीरे उन्हें गंभीरता से लेना शुरू कर दिया.
लैटिन सुरताल
बॉलीवुड मसाला फिल्म गानों के बिना कैसे पूरी हो सकती है. इसलिए फिल्म में तीन गाने हैं और इनका संगीत भारत में तैयार कराया गया है. लेकिन प्रभाकर कहते हैं कि उन्हें लैटिन अमेरिकी अंदाज में पेश करने की कोशिश की गई है.
नए अवसर
मशहूर सिनेमा चेन और वितरण कंपनी सिनेपोलिस इस फिल्म को लातिन और सेंट्रल अमेरिका में रिलीज किया. प्रभाकर को उम्मीद है कि उनकी फिल्म लैटिन अमेरिका में बॉलीवुड के लिए नए दरवाजे खोलेगी.
पूरी हुई फिल्म
प्रभाकर का कहना है कि शूटिंग के दौरान उनके कंधों में चोट लगी और आंखों को भी नुकसान हुआ. लेकिन फिर भी वह खुश हैं कि यह फिल्म पूरी कर पाए.