वाह वोल्फ़्सबुर्ग वाह
२१ अगस्त २००९क्लब की सदस्य संख्या बढ़ती जा रही है, और इस बीच वह 15 हज़ार तक पहुंच चुकी है. इस सत्र में भी दो मैचों के बाद वह शाल्के 04 के साथ पहले स्थान पर है. बुंडेसलीगा में वह 12वां क्लब है, जो कम से कम एक बार चैंपियन बने हैं. 1970 के बाद से कोई नया क्लब बुंडेसलीगा चैंपियन नहीं बना था.
शहर वोल्फ़्सबुर्ग फ़ोल्क्सवागेन मोटर कारखाने के लिए मशहूर है, और यह उद्यम इस क्लब का मालिक है. क्लब का स्टेडियम है फ़ोल्क्सवागेन आरेना, जहां 30 हज़ार दर्शकों के लिए जगह है.
वोल्फ़्सबुर्ग की पिछले सालों की सफलता के पीछे फ़ेलिक्स मागाथ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. कोच के अलावा वे क्लब के मैनेजर और प्रबंधक भी थे. टीम को नया रूप देने के साथ-साथ वे क्लब के प्रबंधन में भी काफ़ी बदलाव ला सके.
फ़ोल्क्सवागेन की ओर से उन्हें पूरी छूट दी गई थी. पिछले सत्र में चैंपियनशिप दिलाने के बाद उन्होंने घोषणा की कि इस सत्र से वे शाल्के की टीम के कोच होंगे.
सिर्फ़ मागाथ ही नहीं, वोल्फ़्सबुर्ग की पिछले सत्र की सफलता के पीछे दो स्ट्राइकरों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. ब्राज़िल के ग्राफ़िते और बोसनिया के एदिन जेको की जोड़ी ने पिछले सत्र में कुल मिलाकर वोल्फ़्सबुर्ग के अस्सी गोलों में 54 गोल दागे.
इस प्रकार उन्होंने बायर्न म्युंचेन के गैर्ड म्युलर और उली होएनेस के पुराने रेकार्ड को तोड़ दिया. इनमें से 28 गोल ग्राफ़िते के थे, पिछले सत्र में सबसे अधिक.
मागाथ के जाने के बाद भी टीम का मनोबल बना हुआ है. अब तक के दोनों खेलों में उसकी जीत हुई है, और वह शाल्के के साथ पहले स्थान पर है.
लेखक: उज्ज्वल भट्टाचार्य
संपादन: एस जोशी