रॉबेन ने की रोनाल्डो की तारीफ
२० दिसम्बर २०१३रॉबेन ने डच फुटबॉल पत्रिका फुटबॉल इंटरनेशनल को बताया, "रोनाल्डो इस सम्मान के लायक हैं." डच फुटबॉल स्टार ने कहा कि यह एक व्यक्तिगत पुरस्कार है और इसलिए वह सोचते हैं कि रोनाल्डो यह पुरस्कार जीतेंगे.
दुनिया के सर्वोत्तम फुटबॉल खिलाड़ी को हर साल बैलोन डोर पुरस्कार दिया जाता था. अगले साल सर्वोत्तम फुटबॉलर की घोषणा स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख शहर में होने वाले भव्य समारोह में 13 जनवरी को की जाएगी. रोनाल्डो के अलावा रॉबेन के साथ बायर्न म्यूनिख में खेलने वाले फ्रांसीसी खिलाड़ी फ्रांक रिबेरी और एफसी बार्सिलोना के लियोनेल मेसी भी हैं. मेसी यह पुरस्कार पिछले चार साल से जीतते आ रहे हैं.
रॉबेन ने अपनी टीम के साथी रिबेरी के नामांकन को पूरी तरह सही बताया. 29 वर्षीय डच खिलाड़ी ने रिबेरी के बारे में कहा, "मैं 1000 फीसदी चाहता हूं कि वह जीते. मैं उसका समर्थन कर रहा हूं. उसने पूरा साल अच्छा खेला है और साफ तौर पर इसका हकदार है." उन्होंने कहा कि रिबेरी ने बायर्न की तिहरी जीत में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
नीदरलैंड में अखबारों ने लिखा था कि रॉबेन सर्वोत्तम फुटबॉलर के चुनाव में अपना मत रिबेरी को न देकर रोनाल्डो को देंगे. रॉबेन ने इससे इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने बस इतना कहा था कि उनके गोल और रियाल तथा राष्ट्रीय टीम की उनपर निर्भरता अद्भुत है. "मैंने यह नहीं कहा कि मैं उसे चुनूंगा."
डच पत्रिका को रॉबेन के इंटरव्यू पर बायर्न म्यूनिख को भी टिप्पणी करनी पड़ी है. माराकश में टीम ने बताया कि रॉबेन ने रोनाल्डो के प्रति अपनी बुनियादी सराहना का इजहार किया है. जर्मनी में सबसे ज्यादा बार राष्ट्रीय चैंपियन रहने वाले क्लब ने कहा कि रॉबेन अपनी टीम के साथ के लिए टाइटल चाहते हैं.
विश्व फुटबॉल संस्था फीफा द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कार के लिए सर्वोत्तम फुटबॉलर का चुनाव राष्ट्रीय टीमों के ट्रेनर, खिलाड़ी और चुनिंदा पत्रकारों का निर्वाचन मंडल करता है.
एमजे/एजेए (एसआईडी, डीपीए)