1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रेस में लौटा लेवरकूजेन

११ अप्रैल २०११

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में रविवार का दिन हैरान करने वाले नतीजों के नाम रहा. बोरुसिया म्योनशेनग्लाडबाख ने कोलोन जैसी मजबूत टीम को 5-1 से पीट दिया. वहीं बायर लेवरकूजेन ने सेंट पाउली को जीत का मौका नहीं दिया.

https://p.dw.com/p/10r75
तस्वीर: AP

चार बार बुंडेसलीगा की उपविजेता रह चुकी लेवरकूजेन ने सेंट पाउली को 2-1 से हराया. इस जीत के साथ ही लेवरकूजेन एक बार फिर बुंडेसलीगा खिताब की दौड़ में वापस लौट आया है. लेवरकूजेन अब अंकतालिका के शीर्ष पर बनी टीम बोरुसिया डॉर्टमुंड से सिर्फ पांच अंक पीछे हैं. पांच मैच बाकी है. शनिवार को डॉर्टमुंड और हैम्बर्ग का मुकाबला बराबरी पर रहा. इसके चलते डॉर्टमुंड की बढ़त कमजोर पड़ी है.

बहरहाल रविवार को एक अन्य मुकाबला भी खेला गया जो बेहद हैरान करने वाले नतीजे के साथ खत्म हुआ. मामूली मानी जाने वाली म्योनशेनग्लाडबाख की टीम ने कोलोन जैसी मजबूत टीम को बुरी तरह हरा दिया. अंकतालिका में सबसे नीचे चल रहे म्योनशेनग्लाडबाख से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद किसी को नहीं थी.

Fußball Bundesliga Bayer 04 Leverkusen gegen FC St. Pauli
तस्वीर: dapd

टीम ने दस मिनट के भीतर तीन गोल दागे और कोलोन को सन्न कर दिया. म्योनशेनग्लाडबाख को आगे डॉर्टमुंड, हेनोवर और माइंज जैसी टीमों से भिड़ना है. कोच लुसिएन फावरे ने दूसरी टीमों को भी ऐसे ही नतीजों के लिए आगाह किया है. उनका कहना है, ''हर कोई अंकतालिका के बारे में जानता है. हम इस जीत से खुश हैं और आगे बढ़ते रहने की कोशिश करेंगे.'' म्योनशेनग्लाडबाख खिताब जीतने की स्थिति में नहीं है लेकिन वह जीत के प्रबल दावेदार का मूड खराब करने का माद्दा जरूर रखता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें