ये होंगी नए अमेरिकी राष्ट्रपति की चुनौतियां
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत डॉनल्ड ट्रंप की हुई है, आइए जानते हैं उनकी चुनौतियां क्या होंगी?
अर्थव्यवस्था
अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूत करना नए अमेरिकी राष्ट्रपति की अहम प्राथमिकताओं में शामिल होगा. 2008 के आर्थिक संकट के असर से अब भी अमेरिकी मध्य और कामकाजी वर्ग आजाद नहीं हो पाया है.
गैर कानूनी प्रवासी
मेक्सिको के अलावा मध्य और दक्षिणी अमेरिका से आने प्रवासी अमेरिका में एक बड़ा मुद्दा हैं. ट्रंप इन्हें रोकने के लिए मेक्सिको की सीमा पर दीवार लगाने की बात भी कह चुके हैं. वहीं कई लोग अर्थव्यवस्था में प्रवासियों के योगदान को सराहते हैं, हालांकि गैर कानूनी प्रवासियों को वो भी रोकने के हक में हैं.
गन क्राइम
अमेरिका में गन कल्चर लगातार बहस का विषय रहा है. पुलिस और सेना के अलावा भी देश में लगभग 31 करोड़ बंदूकें हैं. अकसर अमेरिका में होने वाली गोलीबारी को गन कल्चर से जोड़ा जाता है. राष्ट्रपति ओबामा इस पर रोक लगाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें पर्याप्त समर्थन नहीं मिला.
इस्लामी कट्टरपंथ और आतंकवाद
सीरिया, इराक, अफगानिस्तान और लीबिया से लेकर यूरोप तक में इस्लामी आतंकवाद ने हाल के सालों में हजारों लोगों की जानें ली हैं. इस्लामी आतकंवाद के चलते मध्य पूर्व में अशांति है और इसी कारण यूरोप प्रवासी संकट का सामना कर रहा है. इससे निपटना नए अमेरिकी राष्ट्रपति की बड़ी चुनौती होगी.
जलवायु परिवर्तन
दुनिया के बढ़ते तापमान को किस तरह काबू किया जाए, ये चुनौती भी नए अमेरिका राष्ट्रपति के सामने होगी. अमेरिका में भी प्रदूषण और जंगलों के कटाव की समस्या बढ़ रही है.
राजनयिक मोर्चा
नए अमेरिकी राष्ट्रपति को कूटनीतिक मोर्चे पर भी जूझना होगा. चीन और रूस के अलावा विश्व मंच पर उभर रहे नए समीकरणों की काट भी नए अमेरिकी राष्ट्रपति को तलाशनी होगी.