ये हैं भारत के सबसे विवादित इलाके
वैश्विक मंच पर भारत को विश्व की उभरती अर्थव्यवस्थाओं में गिना जाता है. आर्थिक तरक्की के बावजूद देश में अब भी कुछ ऐसे हिस्से हैं जिन पर पड़ोसी देशों के साथ विवाद बरकरार हैं. एक नजर देश के विवादित इलाकों पर.
अक्साई चिन
अक्साई चिन, उत्तर पश्चिम में भारत-चीन सीमा पर स्थित तिब्बती पठार का विवादित क्षेत्र है. वर्तमान में यह चीन के कब्जे में हैं. साल 2017 में चीन ने, भारत-चीन विवाद समझौते के मद्देनजर कहा था कि अगर भारत, अरुणाचल प्रदेश का तवांग क्षेत्र चीन को देता है तो वह अक्साई चिन के अपने कब्जे वाला एक हिस्सा भारत को दे सकता है. चीन तवांग को दक्षिणी तिब्बत कहता है. (तस्वीर में तवांग की मॉर्डन टाउनशिप)
देपसांग घाटी
भारत-चीन की वास्तविक सीमा रेखा के निकट स्थित यह देपसांग घाटी दोनों देशों को अलग करती है. साल 2014 में पहली बार चीन ने लद्दाख क्षेत्र की देपसांग घाटी में अतिक्रमण करने की बात कबूली थी और कहा था कि ऐसी घटनाएं वास्तविक नियंत्रण रेखा के बारे में अलग-अलग धारणाओं की वजह से हुईं थी.
अरुणाचल प्रदेश
भारत के पूर्वोत्तर में स्थित अरुणाचल प्रदेश भी भारत-चीन विवाद में अहम स्थान रखता है. चीन दावा करता रहा है कि अरुणाचल, दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा है. साल 2018 की शुरुआत में चीनी फौजों की प्रदेश में घुसपैठ करने जैसे खबरें आईं थी. वहीं पिछले साल चीन ने दलाई लामा का अरुणाचल प्रदेश जाने का विरोध किया था. चीन दलाई लामा को अलगाववादी नेता मानता है.
सर क्रीक
सर क्रीक पर भी भारत और पाकिस्तान के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई है. यह भारत के गुजरात के कच्छ जिले और पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बीच स्थित 96 किलोमीटर लंबी पट्टी है. आजादी से पहले यह क्षेत्र भारत के बॉम्बे प्रेसिडेंसी का भाग था. लेकिन आजादी के बाद इसके हिस्से हो गए लेकिन इसका मालिकाना हक स्पष्ट नहीं हो सका. यह क्षेत्र मछुआरों के लिए बेहद ही अहम है.
भारत और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर
भारत-पाकिस्तान के बीच विवाद की जड़ यह क्षेत्र है. पाकिस्तान, भारत नियंत्रित कश्मीर पर अपना दावा करता है. वहीं भारत, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और गिलगित बल्तिस्तान पर. गिलगित बल्तिस्तान, पाकिस्तान प्रशासित सबसे उत्तरी इलाका है जिसकी सीमा दक्षिण में पाकिस्तान और भारत के नियंत्रण वाले कश्मीरी इलाकों से मिलती है.
सियाचिन ग्लेशियर
हिमालय के काराकोरम पर्वतमाला में भारत-पाक नियंत्रण रेखा के पास स्थित सियाचिन ग्लेशियर पर भारत का नियंत्रण है. लेकिन पाकिस्तान इस पर अपना दावा करता है. इस क्षेत्र में कमर तक बर्फ जमी होती है. साल 2016 में हिमस्खलन के चलते यहां भारतीय सेना के 10 जवानों की बर्फ के नीचे दब जाने से मौत हो गई थी.