1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरोपीय आयोग को मिलेगी पहली महिला अध्यक्ष?

३ जुलाई २०१९

उर्सुला फॉन डेय लाएन यूरोपीय आयोग की अगली अध्यक्ष बन सकती हैं. वह इस पद को संभालने वाली पहली महिला होंगी. वह अभी जर्मनी की रक्षा मंत्री हैं और सात बच्चों की मां हैं.

https://p.dw.com/p/3LUO9
Bundestag Ursula von der Leyen
तस्वीर: picture alliance/dpa/M. Skolimowska

यूरोपीय परिषद ने यूरोपीय आयोग का अध्यक्ष बनने के लिए उर्सुला फॉन डेय लाएन के नाम का प्रस्ताव किया है. परिषद के अध्यक्ष डॉनल्ड टुस्क ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

फॉन डेय लाएन जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल की सीडीयू पार्टी की सदस्य हैं. अगर यूरोपीय संसद उनकी नियुक्ति पर मुहर लगा देती है, तो वह इस पद को संभालने वाली पहली महिला होंगी. उनकी नियुक्ति को मंजूरी तभी मिलेगी, जब 751 सदस्यों वाली यूरोपीय संसद में उनके नाम को बहुमत का समर्थन मिलेगा.

टुस्क ने नामांकन की प्रक्रिया में लैंगिक संतुलन का स्वागत किया. उन्होंने कहा, "सबसे पहली और सबसे अहम बात, हमने चार अहम पदों के लिए दो महिला और दो पुरुषों को चुना है. पूरी तरह लैंगिक संतुलन. मैं इस बात को लेकर बहुत खुश हूं."

इन चार पदों में यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष के अलावा यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष पद के लिए चार्ल्स मिशेल को नामांकित किया गया है जो अभी बेल्जियम के प्रधानमंत्री हैं. वहीं क्रिस्टीने लागार्द को यूरोपीय केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष पद के लिए नामजद किया गया है. वह फ्रांस की वित्त मंत्री रह चुकी हैं और अभी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक हैं.

वहीं जोसेप बोरेल फोंटेलेस को विदेश और सुरक्षा नीति का उच्च प्रतिनिधि बनाने का प्रस्ताव रखा गया है. अभी वह स्पेन के विदेश मंत्री हैं. इन चारों पदों पर नियुक्ति की पुष्टि यूरोपीय संसद को करनी होगी.

जर्मन चांसलर मैर्केल ने कहा कि फॉन डेय लाएन को यूरोपीय नेताओं ने एकमत से चुना है, इसमें सिर्फ वे स्वयं शामिल नहीं थीं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों ने चारों प्रस्तावित नियुक्तियों को "फ्रांस-जर्मन सहयोग का फल" बताया.

ये भी पढ़िए: ये हैं यूरोपीय संघ के सदस्य देश

टुस्क ने कहा कि फॉन डेय लाएन को अपने उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार के जरिए "भौगौलिक संतुलन" को साधना होगा. उनके मुताबिक यह अब यूरोपीय संसद पर निर्भर करता है कि वह उनकी नियुक्ति का समर्थन करती है या नहीं. यूरोपीय आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष जाँ क्लोद युंकर की राय में, "संसद में सब कुछ आसान नहीं होगा."

यूरोपीय संसद के सदस्यों ने लीड कैंडिडेट सिस्टम को दरकिनार करने के लिए यूरोपीय परिषद के फैसले की आलोचना की है जिसमें हर पार्टी समूह एक लीड उम्मीदवार के साथ चुनाव लड़ता है जो उनका नेता होता है. सबसे बड़ी पार्टी बनने वाला पार्टी समूह इसी उम्मीदवार को आयोग के अध्यक्ष पद के लिए पेश करता है. ग्रीन संसदीय समूह का कहना है कि जो डील हुई है उसमें "लीड कैंडिडेट प्रक्रिया और यूरोपीय संसद के चुनाव नतीजों का सम्मान नहीं किया गया है. हमें यूरोप में एक राजनीतिक बदलाव की जरूरत है."

वहीं, यूरोपीय संसद में सोशलिस्ट और डेमोक्रैट समूह का नेतृत्व करने वाली इराटक्से गार्सिया ने प्रस्तावित नियुक्तियों को "अस्वीकार्य" बताया. उन्होंने कहा, "हमारा समूह यूरोपीय लोकतंत्र और लीडिंग कैंडिडेट प्रक्रिया को बचाने के लिए डटा रहेगा."

यूरोपीय आयोग के मौजूदा अध्यक्ष युंकर का कार्यकाल 31 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है.

एके/एमजे (रॉयटर्स, एपी, एएफपी, डीपीए)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

ये भी पढ़िए: यूरोपीय संसद चुनाव - किसकी जीत, किसकी हार?

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी