1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

महिलाओं का कुली होना क्या उन्हें सशक्त बनाता है?

५ मार्च २०२०

भारतीय रेल मंत्रालय ने महिला कुलियों की तस्वीरें ट्वीटर पर साझा की और लिखा कि महिला कुली किसी से कम नहीं. कुछ लोगों ने रेल मंत्रालय की इस सोच पर सवाल उठाया तो कुछ ने इसकी सराहना की.

https://p.dw.com/p/3Yu7H
Indien -Samjhauta Express Zug
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Sharma

रेल मंत्रालय के ट्वीट ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है. रेल मंत्रालय ने महिला कुलियों की तस्वीरें साझा की थी जिसमें वे सामान उठाती दिख रही हैं. रेल मंत्रालय ने जो तस्वीरें ट्वीटर पर साझा की हैं उनमें महिला कुली सामान ढोती नजर आ रही हैं, एक तस्वीर में महिला कुली सामान से लदे ठेले को खींच रही है तो एक और तस्वीर में एक महिला कुली अपने सिर पर सामान लादकर चलती दिख रही है. रेलवे ने तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिखा, "भारतीय रेलवे के लिए काम करते हुए, इन महिला कुलियों ने साबित कर दिया है कि वे किसी से कम नहीं हैं. हम उन्हें सलाम करते हैं.”

हालांकि कुछ लोगों को रेल मंत्रालय का यह ट्वीट पसंद नहीं आया और उन्होंने रेलवे की सोच पर ही सवाल उठाया. एक यूजर ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा ‘ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ.‘ एक और यूजर ने लिखा, "2020 में इस तरह के कठोर काम करने की स्थिति को महिमामंडित करने के बजाय, आपको इसे सुधारने की दिशा में काम करना चाहिए. पीआर करने के लिए क्या करना है इतनी तो समझ रखनी चाहिए.”

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी इस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा , "यह अपमानजनक है. लेकिन इस प्रथा पर शर्मिंदा होने के बजाय हमारा रेल मंत्रालय गरीब महिलाओं के सिर पर बोझ ढोने के इस शोषण पर डींग मार रहा है.” दूसरी ओर महिला कुलियों के समर्थन में कुछ लोग ट्वीट भी कर रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने लिखा, "ये हैं कुली नंबर 1”. वरुण की आने वाले दिनों में एक फिल्म आ रही है जिसका नाम भी ‘कुली नंबर 1‘ है.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर रेल मंत्रालय पिछले कुछ दिनों से महिला रेल कर्मचारियों की तस्वीरें साझा कर रहा हैं. जिनमें वे अलग-अलग काम करती दिखाई दे रही हैं. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक तस्वीर साझा की थी जिसमें महिला कर्मचारी मालगाड़ी का संचालन कर रही हैं, उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा था, "समानता, क्षमता और कुछ कर दिखाने की उड़ानः रतलाम और गोधरा के बीच जाने वाली मालगाड़ी को पूर्ण रूप से महिलाओं ने संचालित किया. यह सिर्फ ट्रेन का संचालन ही नहीं है, इससे उन्होंने दिखाया कि वह कार्य में, क्षमता में, और कुशलता में सभी प्रकार से समान और सक्षम हैं. ”

रेल मंत्री ने #SheInspiresUs का इस्तेमाल करते हुए एक और ट्वीट किया था जिसमें महिला रेल कर्मचारी अलग-अलग कार्य करती दिख रही हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा था, "दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर काम करने वाली हमारी इन महिला कर्मचारियों पर मुझे गर्व है, मेरे साथ अनेकों कर्मचारियों के लिये वह एक प्रेरणा हैं. कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार रेलवे की महिलाएं आज ट्रेन संचालन से लेकर पूरा स्टेशन संभालने तक का कार्य बखूबी कर रही हैं.”

#SheInspiresUs का पहली बार इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था जब उन्होंने ट्विटर पर घोषणा की थी कि इस साल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वे अपने सोशल मीडिया खाते महिलाओं को सौंप देंगे.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी