1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

करोड़ों के मनरेगा घोटाले में महिला आईएएस गिरफ्तार

१२ मई २०२२

आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार की गईं झारखंड की वरिष्ठ आईएएस पूजा सिंघल को रांची के पास स्थित बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया है. उन पर करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप है.

https://p.dw.com/p/4BALA
तस्वीर: Soumyabrata Roy/NurPhoto/IMAGO

पूजा सिंघल से बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कई घंटों की पूछताछ की थी. पूछताछ के बाद ईडी ने सिंघल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उन्हें पांच दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेजा है. सिंघल साल 2000 बैच की आईएएस हैं और वह झारखंड सरकार की खनन सचिव थीं.

ईडी की अब तक की जांच में सिंघल और उनके पति अभिषेक झा को प्रथम दृष्टया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संलिप्त पाया गया है.

आईएएस पर क्या है आरोप

सिंघल पर आरोप है कि 2009-2010 में खूंटी में डिप्टी कमिश्नर के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान मनरेगा फंड के कथित रूप से घोटाला हुआ था. यह घोटाला कई करोड़ रुपये का बताया जाता है. उस वक्त के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने जांच के आदेश भी दिए थे और एक गिरफ्तारी भी हुई थी. गिरफ्तार जूनियर इंजीनियर राम विनोद सिन्हा ने पूछताछ में सिंघल का नाम लिया था.

सिन्हा पर विजिलेंस ब्यूरो ने धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार से संबंधित आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था, जिसमें कथित तौर पर सरकारी पैसे के गबन के आरोप लगाए थे. सिन्हा पर आरोप थे कि उन्होंने अपने और अपने परिवार के नाम से घोटाले के पैसे निवेश किए.

पिछले हफ्ते ईडी ने सिंघल से कथित रूप से जुड़े एक चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार को गिरफ्तार किया था, जिसके एक दिन बाद ईडी ने 6 मई को चार राज्यों में 18 स्थानों पर छापे मारे थे. इन छापों में आईएएस अधिकारी से जुड़े परिसर भी शामिल थे. सीए के परिसर से 19 करोड़ रुपये से अधिक नकद बरामद होने की रिपोर्टें हैं.

झारखंड के मुख्यमंत्री ने दिया खुद को खनन पट्टा, मिला चुनाव आयोग से नोटिस

यही नहीं, सिंघल के पति अभिषेक झा से जुड़े परिसरों पर भी छापे मारे गए थे, जिसमें उनके अस्पताल भी शामिल थे. झा पल्स संजीवनी हेल्थकेयर प्राइवेट हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक हैं. इनका रांची में पल्स अस्पताल और पल्स डायग्नोस्टिक्स सेंटर है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा कि ईडी के अधिकारियों को सिंघल के सीए सुमन कुमार ने पूछताछ में बताया कि हर महीने करीब 30 करोड़ रुपये को व्हाइट किया जाता था.

इस बीच खनन सचिव पर ईडी की कार्रवाई से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर विपक्षी पार्टी बीजेपी ने हमला तेज कर दिया है. सोरेन खुद खनन पट्टा मामले में विवादों में घिरे हुए हैं और उन्हें चुनाव आयोग का नोटिस तक जारी हो चुका है.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी