भारत और नेपाल को एकजुट करेगा योगः रामदेव
२७ मार्च २०१०रामदेव ने कहा कि वह योग के जरिए नेपाल को शराब से मुक्त करके उसे राजनीतिक और पौष्टिक रूप से शिक्षित करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि योग भलाई को प्रोत्साहित करता है और नफरत को खत्म करता है. रामदेव सभी राजनीतिज्ञों को अपने मस्तिष्क को शुद्ध बनाने और सेहत को सुधारने के लिए योग करने की सलाह देते हैं.
रामदेव ने बताया कि नेपाल में पहले ही 25 हजार योग टीचर काम कर रहे हैं लेकिन उनका मकसद इस संख्या को बढ़ाकर एक लाख तक ले जाना है. नेपाली राष्ट्रपति रामबरन यादव रविवार को काठमांडू के तुंडीखेल में रामदेव के शिविर का उद्घाटन करेंगे जिसमें 40 हजार लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.
कुछ समय पहले तक हिंदू राष्ट्र रहे नेपाल में धर्मनिरपेक्षता अपनाए जाने पर रामदेव ने कहा, "धर्मनिरपेक्षता का मतलब है कि सभी धर्मों को समान रूप से देखा जाए. इसका मतलब विदेशी धर्म और संस्कृति को अपनाना नहीं है." उन्होंने विदेशी संस्कृति और धर्म के बढ़ते प्रभाव को स्वदेशी संस्कृति और धर्म को नुकसान पहुंचाने की "साजिश" कहा.
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला को श्रद्धांजलि देते हुए रामदेव ने कहा कि वह एक अनुभवी और समर्पित नेता थे. उनका जाना नेपाल के लिए अपूर्णीय क्षति है. कोइराला का पिछले दिनों में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया.
हाल ही में रामदेव ने अगले तीन साल में अपनी पार्टी बनाने की घोषणा की है, जो भारत के अगले आम चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. हालांकि रामदेव ने साफ किया है कि वह खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार