ब्रिटेन: महिला ने छह बच्चों को जन्म दिया
२२ मई २०१०ऑक्सफोर्ड के जॉन रेडक्लिफ अस्पताल में विकी लैंब की गोद छह बच्चों से भरी. प्रसव 14 हफ्ते पहले हुआ, जिस वजह से बच्चों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. शुक्रवार को एक बेटे की मौत के बाद डॉक्टरों ने बाकी बच्चों को गहन निगरानी में रख दिया.
अस्पताल के प्रवक्ता मैक्स क्लिफोर्ड ने कहा, ''सभी बच्चे ज़िंदगी के लिए लड़ रहे हैं. हम हर सेकेंड, हर मिनट और हर घंटे उन पर नज़र रखे हुए हैं. बच्चे सबसे अच्छे डॉक्टरों की निगरानी में हैं.'' पांचों बच्चों का वजन औसत से कम है.
इस बीच बच्चों की चिंता से घिरे लैंब दंपत्ति को लोगों का भरपूर सहयोग और प्यार मिल रहा है. अस्पताल में उन्हें लगातार कार्ड और मैसेज भेजे जा रहे हैं. लैब दंपत्ति की पांच साल की एक बेटी भी है, जो इस वक्त अपने नवजात भाई-बहनों और माता पिता के साथ अस्पताल में है.
डॉक्टर और अस्पताल किसी भी तरह पांच बच्चों की जान बचाना चाहता है. डॉक्टरों का कहना है कि एक साथ छह बच्चों को जन्म देने का यह मामला दुलर्भ है. प्रसव के 45 लाख मामलों में ऐसा सिर्फ एक बार होता है जब एक साथ छह बच्चे पैदा होते हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: एस गौड़