बुंडेसलीगा: हॉफेनहाइम ने बचायी इज्ज़त, हैम्बुर्ग परास्त
७ फ़रवरी २००९पहले तो बुंडेसलीगा की अंक तालिका में नंबर वन होकर हॉफेनहाइम ने ही सबको चौंका दिया था फिर कल अंक तालिका की सबसे निचली टीम मोएनश्नग्लाडबाख भी उसे हराकर सबको चौंका ही देती लेकिन हॉफेनहाइम ने आखिरी समय में गोल बराबर कर अपनी लाज बचाए रखी. मुक़ाबला एक एक की बराबरी पर छूटा. दूसरा मुक़ाबला भी सनसनीखेज़ रहा जिसमें हैम्बुर्ग की टीम को कार्ल्सरूहे ने परास्त कर दिया.
मोएनश्नग्लाडबाख के अलेक्ज़ेंडर बाउमयोहान ने पहला हाफ खत्म होने से एक मिनट पहले गोल कर हॉफेनहाइम को हैरान परेशान कर दिया. कल के खेल में वो अपनी रंगत में नहीं दिखी हालांकि वो कोई बहुत नामी टीम भी नहीं रही है लेकिन बुंडेसलीगा के ताज़ा सीज़न में वो अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाती आयी है. लेकिन कल तो शायद मोएनश्नग्लाडबाख का दिन था. वो तो भला हो वेलिंग्टन का जिसने हॉफेनहाइम को हार से बचा कर मुक़ाबला ड्रॉ करा लिया. खेल समाप्त होने से एक मिनट पहले ब्राज़ील के स्ट्राइकर वैलिंग्टन ने गोल दागा.
लेकिन हैम्बुर्ग की टीम की किस्मत इतनी अच्छी नहीं रही. तालिका में 15 वें नंबर की टीम कार्ल्सरुहे के जादुई खेल के आगे हैम्बुर्ग पानी भरती नज़र आयी. कार्ल्सरुहे ने ये मुक़ाबला 3-2 से जीता. हालांकि गेम में पहले दो गोल शक्तिशाली हैम्बुर्ग ने ही किए. लेकिन कार्ल्सरुहे ने ज़ोरदार वापसी की. और हैम्बुर्ग को नाच नचा दिया. हैम्बुर्ग के कोच मार्टिन योल ने कहा भी कि ये असंभ है कि दो शून्य से आगे रहने के बाद आप तीन गोल से हार भी जाएं.
अन्य मैचों में श्टुटगार्ट ने लिवेरकुसेन को 4-2 से हराकर अंकतालिका में छठवां पायदान हासिल किया. शाल्के की टीम ब्रेमन से एक शून्य से जीतने में सफल रही, फ्रांकफुर्ट और कोलोन 2-2 से बराबरी पर रहे. और वोल्फ्सबुर्ग ने बोखुम को दो शून्य से मात दी. अंक तालिका पर नज़र डालें तो 19 मैचों के बाद हॉफेनहाइम 39 अंकों के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है. दो अंक कम पर है बर्लिन की टीम. तीसरे नंबर पर है हैम्बुर्ग की टीम. उसके 36 अंक है. जानी मानी बायर्न म्युनिख 35 अंको के साथ चौथे नंबर पर है और आज उसका डोर्टमुंड से मुक़ाबला होना है. आज का दूसरा मैच कोट्टबुस और हनोवर के बीच होगा.