1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा से बर्लिन के बाहर होने का ख़तरा

१९ अप्रैल २०१०

जर्मन फ़ुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में रविवार को हुए मैचों के बाद हर्था बर्लिन का बुंडेसलीगा से बाहर होना लगभग तय हो गया है. बर्लिन और फ्रैंकफर्ट का मैच 2-2 से ड्रॉ रहा. डॉर्टमुंड और होफनहाइम का मैच भी बराबरी पर छूटा.

https://p.dw.com/p/Mzn0
मौका अब भी हैतस्वीर: AP

रविवार को फ्रैंकफर्ट के साथ खेलते हुए बर्लिन जीतने में नाकाम रही और मैच 2-2 के स्कोर पर ख़त्म हुआ. हर्था बर्लिन के अगले मैच अंक तालिका में दूसरी नंबर के शाल्के-04, टॉप बायर्न म्युनिख और लीवरकूज़न के ख़िलाफ़ हैं. इन मैंचों में उसका जीतना मुश्किल है और इसी कारण बुंडेसलीगा से उसके बाहर होने की आशंका बढ़ गई है. हालांकि हर्था के कोच फ्रीडहेल्म फुंकेल ने स्काई टीवी में कहा, हम क्यों शाल्के से जीत नहीं सकते अगर हम पिछले हफ्ते जैसे खेल दिखाएं. हमारे पास सबसे ख़राब पत्ते हैं लेकिन मौके तो फिर भी हैं. हम संघर्ष नहीं छोड़ेंगे.

हर्था के कप्तान का कहना था कि हमारे पास खोने के लिए कुछ है ही नहीं. हम महीनों से आख़िरी नंबर पर हैं लेकिन बिलकुल छोटा सा मौका अब भी हमारे पास है. बुंडेसलीगा में सब कुछ संभव है.

उधर बोरुसिया डॉर्टमुंड का होफनहाइम के साथ मैच भी ड्रॉ रहा. बुंडेसलीगा अंक तालिका में तीसरे नंबर पर आने का डॉर्टमुंड का सपना तब धरा का धरा रह गया जब 89वें मिनट में माट्स हुमेल्स ने गोल कर स्कोर एक एक से बराबर कर दिया. इसके पहले 57 वें मिनट में नेल्सन वाल्देज़ ने पहला गोल करके डोर्टमुंड को बढ़त दिलाई थी लेकिन जीत उनके हाथ नहीं लगी. डॉर्टमुंड 53 अंकों के साथ तालिका में पांचवे नंबर पर है. 63 के साथ पहले नंबर पर बायर्न म्युनिख बना हुआ है. 61 अंकोम के साथ शाल्के 04 दूसरे नंबर पर है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः ओ सिंह