1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा में 15 खिलाड़ियों पर प्रतिबंध की तलवार

५ दिसम्बर २००९

जर्मनी की प्रीमियर फ़ुटबॉल लीग बुंडेसलीगा के 15 वें चरण के पहले छह मैचों में 27 वार्निंग्स के बाद कम से कम 15 खिलाड़ियों को अगले खेल से बाहर होने का ख़तरा है.

https://p.dw.com/p/Kr2e
हनोवर और लेवरकूज़ेन के बीच मैचतस्वीर: AP

बायर लेवरकूज़ेन 15वें चक्र के बाद भी बुंडेसलीगा की तालिका में पहले स्थान पर बना हुआ है. 31 अंकों के साथ चोटी पर बने रहने के लिए युप्प हाइंकेस की टीम के लिए हनोवर 96 के ख़िलाफ़ एक ड्रा ही काफ़ी रहा. हालांकि 15 मैचों में से एक भी मैच लेवरकूज़ेन नहीं हारा है लोकिन हनोवर के साथ उसका खेल 0-0 पर छूटा. शुरुआती मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम पहली छमाही के चैंपियन की कुर्सी को सुरक्षित नहीं बना पा रही है.

इस बीच इस ड्रा से जहां लेवरकूज़ेन ने दो अतिरिक्त अंक पाने की संभावना खो दी है लेकिन वैर्डर ब्रेमेन यदि रविवार को कोलोन को हरा देता है तो लेवरकूज़ेन से उसका अंतर सिर्फ़ एक अंक रह जाएगा.

हैम्बुर्ग की टीम के पास आज होफ़ेनहाइम को हराकर चोटी की टीमों में शामिल होने का मौक़ा था, लेकिन उसने यह मौक़ा गंवा दिया. दोनों टीमें 0-0 पर बराबर रहीं. बराबरियों वाले चरण में श्टुटगार्ट और बोखुम 1-1 से बराबर रहे. तालिका में निचले स्थानों वाली इन टीमों का मुक़ाबला बहुत ही बोरिंग रहा. हालांकि श्टुटगार्ट खेल के अंतिम क्षणों तक जीत रहा था लेकिन बोखुम के अंतिम क्षणों में किए गए गोल ने स्टुटगार्ट की सुरक्षित समझी जा रही जीत उससे छीन लिया.

Mladen Petric, Marvin Compper, Timo Hildebrand Bundesliga Spiel Hamburg Hoffenheim
हैंबुर्ग ने हराया होफ़ेनहाइम कोतस्वीर: AP

पिछले साल के चैंपियन वोल्फ़्सबुर्ग और फ़्राइबुर्ग का मैच 2-2 से बराबर रहा. वोल्फ़्सबुर्ग पर जैसे पहली बार प्रथम लीग में ऑआने वाली टीमों को न हरा पाने का अभिशाप है. फ़्रायबुर्ग से अच्छा होने और कुछ बेहतरीन मौक़ों के बावजूद वोल्फ़्सबुर्ग को उसका फ़ायदा उठाने में कामयाबी नहीं मिली. इससे पहले माइन्त्स से उसका मैच 3-3 से बराबर रहा था तो न्यूरेमबर्ग ने उसे 3-2 से हरा दिया था.

Bundesliga 15. Spieltag Fabian Johnson Tor
वोल्फ़्सबुर्ग ने हराया फ़्राइबुर्ग कोतस्वीर: AP

चार ही गोल बने डॉर्टमुंड और न्यूरेमबर्ग वाले खेल में लेकिन सारे गोल डॉर्टमुंड ने ही किए. उसने न्यूरेमबर्ग को 4-0 से हराया. शुक्रवार को बायर्न म्युनिख ने बोरुसिया मौएंचेनग्लादबाख को 2-1 से हराया था. 27 अंकों के साथ म्युनिख लेवरकूज़ेन से चार अंक पीछे है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एम गोपालकृष्णन