1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा: चोटी पर लेवरकूज़ेन

१२ सितम्बर २००९

पांचवें चरण में चैंपियन वोल्फ़्सबुर्ग को हराकर बायर लेवरकूज़ेन की टीम जर्मन प्रीमियर फ़ुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में पहले स्थान पर पहुंच गई है.

https://p.dw.com/p/Jdii
चोटी पर लेवरकूज़ेनतस्वीर: picture-alliance/ dpa

बुंडेसलीगा के पांचवें चरण में नौ में से छह खेल पूरे हो चुके हैं. शनिवार का टॉप मैच डॉर्टमुंड में हुआ. रिकॉर्ड चैंपियन बायर्न म्युनिख बोरुसिया डॉर्टमुंड का मेहमान था. वहां पिछले सात मैचों में म्युनिख की टीम सिर्फ़ एक बार जीती है. बोरुसिया के ट्रेनर युरगेन क्लोप्प चाहते थे कि यह स्थिति बनी रहे.

लेकिन शनिवार को म्युनिख की टीम इस साल ख़रीदे गए अपने स्टार आर्येन रोब्बेन के साथ खेली और पिछले मैच में पिछले साल के विजेता वोल्फ़्सबुर्ग के ख़िलाफ़ हुई जीत के बाद उसके हौसले बुलंद थे. उसने डॉर्टमुंड को 5-1 मात दी.

Fußball Bundesliga 5. Spieltag: Ribery van Gaal Flash-Galerie
म्युनिख के लिए गोल करने के बाद रिबेरी ट्रेनर पर कूदेतस्वीर: dpa

बायर्न और हैम्बर्ग के ख़िलाफ़ लगातार दो हारों के बाद वोल्फ़्सबुर्ग पर दबाव था. उसे इस सप्ताह बायर लेवरकूज़ेन के ख़िलाफ़ उसके ही स्टेडियम में खेलना था. शनिवार के मैच के पहले तीन जीत और एक बराबरी के बाद लेवरकूज़ेन की अच्छी शुरुआत रही है और वह पदतालिका में दूसरे स्थान पर था. उसके प्रबंध निदेशक वोल्फ़गांग होल्त्सहौएज़र कोई ढील नहीं देना चाहते थे. मैच के पहले उन्होंने कहा, "अगले दो मैचों में जीत के बाद ही हम अच्छी शुरुआत की बात कहेंगे." और लेवरकूज़ेन के खिलाड़ियों ने एक और जीत के साथ अच्छी शुरुआत की आधारशिला रखी. लेवरकूज़ेन ने चैंपियन वोल्फ़्सबुर्ग को 3-2 से हरा दिया.

न्यूरेमबर्ग के ख़िलाफ़ मैच से पहले सात अंकों के साथ बोरुसिया मौएंचेनग्लादबाख पांचवें स्थान पर था. शुरुआत ठीकठाक रही है लेकिन शनिवार को उसकी टीम कोलोन की तरह अब तक जीत से वंचित न्यूरेमबर्ग को मात नहीं दे पाई. मैच न्यूरेमबर्ग में हो रहा था और ट्रेनर मिषाएल ओएनिंग को पता था कि अपने ही स्टेडियम में फैन्स की उम्मीदें बहुत बड़ी थीं. खिलाड़ियों ने फैन्स की उम्मीदों को टूटने नहीं दिया. न्यूरेमबर्ग में मौएंचेनग्लादबाख को 1-0 से हराया.

Bundesliga 5. Spieltag Maik Franz Flash-Galerie
फ़्रैंकफ़ुर्ट के माइक फ़्रांत्स ने फ़्राईबुर्ग पर दूसरा गोल दागातस्वीर: AP

घरेलू मैदान पर जीत की उम्मीद माइन्त्स की टीम ने भी हैर्था बर्लिन के ख़िलाफ़ की थी. मैच से पहले अंक तालिका में माइन्त्स की स्थिति बर्लिन से बेहतर थी इसलिए ट्रेनर ठोमास टूषेल को आशंका थी कि हैर्था को कमज़ोर न समझ लिया जाए. इसलिए खिलाड़ी सावधानी से खेले और हैर्था को 2-1 से हराया.

फ़्राइबुर्ग का मुक़ाबला घरेलू मैदान पर फ़्रैंकफ़ुर्ट की टीम से था, जिसे लेवरकूज़ेन और हैम्बुर्ग की तरह इस सीज़न में अभी तक हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है. फ़्रैंकफ़ुर्ट ने न हारने का सिलसिला जारी रखा और फ़्राइबुर्ग को 2-0 से पराजित किया. पिछले साल धांसू खेल खेलकर सुर्खियों में आने वाली हॉफ़ेनहाइम की टीम का मुक़ाबला बोखुम से था. बोखुम की टीम 0-3 से हार गई.

रिपोर्टः एजेंसियां/महेश झा

संपादनः ए कुमार