बुंडेसलीगा: 27वां दिन
खिताबी फैसला टला
यूं तो डॉर्टमुंड की किस्मत श्टुटगार्ट के खिलाफ ज्यादा साथ नहीं देती लेकिन इस हफ्ते उन्हें मिली 2-1 की जीत ने लीग में दिलचस्पी बनाए रखी है. इसके कारण हैम्बर्ग के खिलाफ रिकॉर्ड जीत के बाद भी बायर्न म्यूनिख खिताब नहीं जीत पाया.
म्यूनिख की हैम्बर्ग पर शानदार जीत
बायर्न म्यूनिख ने खिताब की संभावना देख हैम्बर्ग के खिलाफ टीम में तीन रिजर्व खिलाड़ियों को लिया. इसके बावजूद हाफ टाइम तक उसने हैम्बर्ग पर 5 गोल दाग दिए. दूसरे हाफ में बायर्न ने 4 और गोल किए और मुकाबला 9-2 के शानदार स्कोर से जीता.
जबरदस्त साझेदारी
स्टीफन कीसलिंग और आंद्रे शूर्ले बुंडेस्लीगा के दो बेहतरीन स्ट्राइकर हैं. लेवरकूजेन के लिए खेलने वाली उनकी करामाती जोड़ी डुसेलडॉर्फ के खिलाफ फिर चमकी. मैच 4-1 से जीतकर लेवरकूजेन ने तीसरे स्थान पर अपनी जगह पक्की कर ली.
क्रूजे का फ्राइबर्ग को तोहफा
मोएंशेनग्लाडबाख के खिलाफ फ्राइबुर्ग की 2-0 की जीत में दोनों गोल मिडफील्डर माक्स क्रूजे ने किए. जीत के बावजूद अगले सीजन में फ्राइबुर्ग के यूरोपीय स्तर पर खेलने के आसार कम ही हैं. अगले साल से क्रूजे ग्लाडबाख के लिए खेलेंगे.
ऑग्सबुर्ग का सपना चूर
ऑग्सबुर्ग के ड्रॉपजोन से निकल पाने का आखिरी मौका भी जाता रहा जब हैनोवर ने उन्हें 2-0 से बड़ी आसानी से हरा दिया. घरेलू मैदान पर हुए इस मैच से पहले ऑग्सुबर्ग तालिका में नीचे से तीसरे स्थान पर था.
घरेलू मैदान पर माइंस का ड्रॉ
शुरुआती 13 सेकेंड में ही पहला गोल मारकर माइंस ने मैदान पर अपनी पकड़ की तरफ इशारा किया. आदम सोलॉय ने बुंडेसलीगा के इतिहास में अब तक का तीसरा सबसे तेज गोल जड़ा, लेकिन ब्रेमेन ने डटकर मुकाबला किया और मैच 1-1 से ड्रॉ रहा.
शाल्के की होफेनहाइम को मात
शाल्के और होफेनहाइम के बीच 70 मिनट तक काफी निराशाजनक मैच हुआ. लेकिन खेल के आखिरी हिस्से में मार्को होएगर को लय पाने में कामयाबी मिली और आसान गोलों के साथ शाल्के ने आखिरकार मैच 3-0 से जीत लिया.
वोल्फ्सबुर्ग का न्यूरेम्बर्ग से टाय
मैच के शुरुआती 30 मिनटों में ही मेजबान वोल्फ्सबुर्ग ने न्यूरेमबर्ग पर दो गोल जड़ दिए. न्यूरेम्बर्ग की टीम ने हिम्मत नहीं हारी और इंटरवल के बाद पलटवार किया और मैच 2-2 पर ड्रॉ कर लिया.
फ्रैंकफर्ट ने उम्मीद बाकी रखी
फुइर्थ से 3-2 से मैच जीतकर फ्रैंकफर्ट ने टॉप चार टीमों में बने रहने की उम्मीद कायम रखी है. हालांकि वह इस समय तालिका में तो 5वें स्थान पर है लेकिन अंकों में वह 4थे स्थान पर काबिज शाल्के के बराबर है.