1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फुटबॉल बने साहिन डॉर्टमुंड लौटे

१२ जनवरी २०१३

जर्मनी के चोटी के फुटबॉल क्लब बोरुसिया डॉर्टमुंड ने शीतकालीन सत्र में बड़ा सौदा किया. डॉर्टमुंड ने अपने पूर्व खिलाड़ी को रियाल मैड्रिड से वापस लिया है. तुर्क मूल के नूरी साहिन ने इसे घर वापसी कहा है.

https://p.dw.com/p/17Iu0
तस्वीर: Bongarts/Getty Images

शुक्रवार को डॉर्टमुंड ने इस बात का एलान कर दिया कि साहिन उसके लिए खेलेंगे. साहिन मई 2011 में डॉर्टमुंड से रियाल मैड्रिड गए थे. प्रतिभाशाली होने के बावजूद साहिन को वहां ज्यादा मौके नहीं मिले. रियाल ने उन्हें एक करोड़ यूरो में खरीदा था. डॉर्टमुंड वापसी पर 24 साल के साहिन ने कहा, "मैं घर वापसी से खुश हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द से जल्द टीम की मदद कर सकूंगा."

साहिन का रियाल मैड्रिड के साथ 2017 तक करार है. डॉर्टमुंड ने उन्हें रियाल से कर्ज पर लिया है. साहिन आगामी डेढ़ सत्र तक डॉर्टमुंड के लिए खेलेंगे. साहिन के क्लब करियर की शुरुआत 2005 में डॉर्टमुंड से ही हुई. तब वह 16 साल के थे और बुंडेसलीगा खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे.

2010-2011 में डॉर्टमुंड को बुंडेसलीगा का चैंपियन बनाने में साहिन की बड़ी भूमिका थी. उनके जोरदार प्रदर्शन की वजह से ही रियाल मैड्रिड की नजर उन पर पड़ी. स्पेनी क्लब ने उन्हें भारी कीमत चुकाकर खरीदा. लेकिन ये ट्रांसफर निराशाजनक ही रहा.

घर से बाहर रहते हुए साहिन फीके से पड़ गए. रियाल पहुंचते ही वह चोटिल हो गए. कड़ी प्रतिद्वंद्विता की वजह से उन्हें सिर्फ चार लीग में ही खेलने को मिले. अगस्त में रियाल ने उन्हें इंग्लिश प्रीमियर लीग के क्लब लीवरपूल को लोन पर दे दिया. वहां भी साहिन बहुत असरदार नहीं रहे.

Nuri Sahin
लीवरपूल में साहिनतस्वीर: Getty Images

इस बीच क्लबों की प्रतिष्ठा में उतार चढ़ाव भी देखा गया. बोरुसिया डॉर्टमुंड मजबूत क्लब बनकर उभरा. चैंपियंस लीग में डॉर्टमुंड इस वक्त रियाल मैड्रिड से ऊपर है. लीग के मुकाबलों में जर्मन क्लब रियाल मैड्रिड को एक बार हरा चुका है और एक मैच बराबरी पर छूटा.

ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि साहिन डॉर्टमुंड के साथ अपनी खोई हुई लय हासिल कर पाते हैं या नहीं. डॉर्टमुंड इस साल बुंडेसलीगा की दौड़ में पिछड़ चुका है. क्लब तीसरे नंबर पर है, लेकिन डॉर्डमुंड को इसका बहुत ज्यादा मलाल भी नहीं है. जर्मन क्लब की निगाहें फिलहाल पूरी तरह चैंपियंस लीग पर टिकी हुई हैं.

रिपोर्ट: डेव रैश/ओएसजे

संपादन: आईबी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें