1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फर्राटा में फर्नान्डो से लौटा फेरारी का गौरव

२५ मार्च २०१२

फेरारी के फर्नांडो अलोंसो ने बारिश से गीली सेपांग की ट्रैक को रौंद कर नाटकीय रूप से साल की दूसरी फर्राटा रेस में कामयाबी का परचम लहरा दिया है. बारिश की बूंदों ने बरसाई जीत तो लौटा फेरारी का गौरव. रेस पूरी न कर सके फेटल.

https://p.dw.com/p/14RuK
तस्वीर: dapd

स्पेन के अलोंसो ने साउबर के सर्जियो पेरेज के हाथों से फॉर्मूला वन की पहली रेस एक तरह से छीन ली और बारिश ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई. भारी बरसात के बीच ही मुकाबला शुरू हुआ और आठ लैप के बाद इसे 51 मिनट के लिए रोकना पड़ा. लेकिन अलोंसो पूरी तरह से छाए रहे. क्वालिफाइंग मुकाबलों के दौरान शुरूआत के दो राउंड में पिछड़ चुकी उनकी कार ने उन्हें करियर की 28वीं जीत दिलाई है.

Formel 1 GP Großer Preis von Malaysia 2012 Perez Alonso Hamilton
तस्वीर: Reuters

जीत के बाद अलोंसो ने कहा, "यह जीत बड़ा अचंभा है, न तो हम ऑस्ट्रेलिया में मुकाबले में थे न यहां. हमारा लक्ष्य तो बस ज्यादा से ज्यादा अंक जुटाना था. एक अविश्वसनीय नतीजा, हमारी टीम ने महान काम किया है." उधर जरा सी चूक से दूसरे नंबर पर रहे पेरेज ने कहा, "आज जीत मुमकिन थी. टीम ने ऐसा काम किया जिसकी तुलना नहीं की जा सकती. उन्होंने पिट में मुझे हमेशा सही वक्त पर बुलाया. रफ्तार शानदार थी, मुझे मेरी टीम को कहना होगा, बहुत शुक्रिया."

पोल पोजिशन पर मौजूद लुईस हैमिल्टन मेलबर्न की तरह ही इस बार भी तीसरे नंबर पर रहे. हैमिल्टन और उनकी टीम इस कामयाबी से खुश है कि दो रेस के बाद उनकी तीसरे नंबर की पोजिशन और मजबूत हो गई है. रेड बुल के मार्क वेबर को चौथे नंबर पर जगह मिली और 2007 के विश्व चैम्पियन किमी रायकोनेन पांचवे नंबर पर आए. दुर्भाग्यशाली रहे मेलबर्न के विजेता जेन्सन बटन और वर्ल्ड चैम्पियन सेबास्टियन फेटल,0 जिनकी कार रेस के बीच में ही एचआरटी के नारायण कार्तिकेयन की कार से टकराई और दोनों को रेस बीच में ही छोड़नी पड़ी, बिना कोई अंक बटोरे. फेटल की किस्मत का फैसला दो लैप के बाद ही हो गया, जब उनकी दाहिनी ओर का टायर कार्तिकेयन की कार से छू गया. फेटल ने इसके लिए कार्तिकेयन को ही दोषी ठहराया.

Formel 1 GP Großer Preis von Malaysia 2012 Alonso
तस्वीर: Reuters

विजेता अलोंसो ने आठवीं पोजिशन से रेस शुरू की लेकिन रेस के बीच में रुकने के पहले ही वो पांचवी पोजिशन तक पहुंचने में कामयाब रहे. इसके बाद जब रेस दोबारा शुरू हुई तो आगे की कारों को अपनी तेजी से उन्होंने मात दिया और आखिर में विजेता भी रहे. मेक्सिको के पेरेज की गाड़ी फेरारी के करीब करीब साथ ही पहुंची, फासला बहुत थोड़ा था. दरअसल जब चार लैप बाकी थे, तब पेरेज की जीत तय लग रही थी. लेकिन 13वें राउंड में उन्होंने मोड़ जरा चौड़ा ले लिया और नतीजा-हाथ में आई जीत अलोंसो के माथे सज गई. दो बार के पूर्व विश्च चैम्पियन अलोंसो जरा सा भी नहीं चूके.

अलोंसो ने यह रेस 2 घंटे 44 मिनट और 51.812 सेकेंड में पूरी की. वैसे अलोंसो यह भी मानते हैं कि जीत से कुछ नहीं बदलता उन्होंने कहा, "हम उस स्थिति में हैं जहां हम नहीं रहना चाहते. हम नहीं चाहते कि सिर्फ अंकों के लिए खेलें. कार के सामने बहुत सी चीजें आ रही हैं और अभी बहुत कुछ करना है."

रिपोर्टः एपी,डीपीए/एन रंजन

संपादनः एम गोपालकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी